scriptझीरमघाटी के शहीदों को निगम में दी गई दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि … | Two-minute silent tribute paid to the martyrs of Jhiramghati in the | Patrika News
राजनंदगांव

झीरमघाटी के शहीदों को निगम में दी गई दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि …

राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने महापौर ने दिलाई शपथ

राजनंदगांवMay 26, 2020 / 05:46 am

Nitin Dongre

Two-minute silent tribute paid to the martyrs of Jhiramghati in the corporation ...

झीरमघाटी के शहीदों को निगम में दी गई दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि …

राजनांदगांव. राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ में हर वर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाये जाने दिये गये निर्देश के अनुक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में नगर निगम सभागृह में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देकर शहीदों को स्मरण कर राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के संबंध में शपथ ली गई।
झीरमघाटी में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में निगम पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वीर शहीदों के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सभागृह में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महापौर देशमुख द्वारा राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने निगम पदाधिकारियों,गणमान्य नागरिकों सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
कांग्रेसियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित

उन्होंने अपने संबोधन मेें कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरमघाटी में शहीद हुये जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा बालों के जवानों एवं नक्सल हिंसा में शहीद हुये लोगों की स्मृति में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मानये जाने शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुये है। झीरमघाटी में हमारे संस्कारधानी के वरिष्ठ नेता उदय मुदलियार एवं अल्लानूर भींडसरा भी शहीद हो गये थे, हमे उनके शाहदत को नमन कर मिलजूलकर नक्सलवाद का सामना करना है। निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने भी अपने संबोधन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि माओवादियों के कायराना हरकत के कारण हमारे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शहीद हो गये थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने किया।
ये रहे उपस्थित

श्रद्धांजलि सभा में निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, नेताप्रतिपक्ष शोभा सोनी सहित राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा, निगम अधिवक्ता रूपेश दुबे, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सतीश मसीह, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, सुनीता फडऩवीस, राजेश गुप्ता चंप्पू, पार्षदगण पूर्णिमा नागदेवे, किशुन यदु, पिंकी साहू, गामेंद्र नेताम, मनीष साहू, महेश कुमार साहू, पूर्व पार्षद बसंत बहेकर, प्रज्ञा पंकज गुप्ता, पूर्व नामांकित पार्षद एजाजुल रहमान आदि के द्वारा शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक,पार्षद प्रतिनिधि निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Rajnandgaon / झीरमघाटी के शहीदों को निगम में दी गई दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो