scriptलॉकडाउन में तमिलनाडु जा रहे मजदूरों को मचानपार में रोका | Workers going to Tamil Nadu in lockdown stopped at Machanpar | Patrika News
राजनंदगांव

लॉकडाउन में तमिलनाडु जा रहे मजदूरों को मचानपार में रोका

तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मचानपार में ट्रक में सवार होकर तमिलनाडु जा रहे लोगों को पंचायत की सूचना पर पुलिस ने रोक लिया।

राजनंदगांवMar 30, 2020 / 08:17 pm

Govind Sahu

लॉकडाउन में तमिलनाडु जा रहे मजदूरों को मचानपार में रोका

लॉकडाउन में तमिलनाडु जा रहे मजदूरों को मचानपार में रोका

राजनांदगांव. तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मचानपार में ट्रक में सवार होकर तमिलनाडु जा रहे लोगों को पंचायत की सूचना पर पुलिस ने रोक लिया। सोमवार को पुलिस ने प्रशासन द्वारा नाकेबंदी करते हुए उन्हें रोककर उनके रहने और भोजन की व्यवस्था कराई गई।

मिली जानकारी अनुसार तमिलनाडु से १५ लोग यहां मजदूरी करने यहां पहुंचे हुए थे। लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद होने की स्थिति में ये सब अपने घर को लौटना चाह रहे थे, लेकिन मोटर-गाड़ी नहीं चलने के कारण वे फंसे हुए थे। इस बीच तमिलनाडु से राशन सामान छोडऩे आए ट्रक चालक से इन्होंने संपर्क किया।
इसके बाद राशन छोड़कर वापस जा रहे ट्रक में ये लोग सवार हो गए। मचानपार से होते हुए ये जीई रोड पहुंच रहे थे, तभी सरपंच, सचिव व पंचों द्वारा रायपुर जा रहे ट्रक को रोकर जांच की गई। ट्रक में मजदूर सोए हुए थे। इसकी सूचना तुमड़ीबोड़ पुलिस को दी गई। इसके बाद सभी को जाने से रोका गया। बताया गया कि उनके रहने और खाने की व्यवस्था कर दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो