
Indian Railways: रेलवे ट्रेक मेंटनेंस के चलते भोपालबिलासपुर एक्सप्रेस 9 से 21 मई तक कैंसिल रहेगी। बीना-दमोह, बीना-कटनी, भोपाल-इटारसी और भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है। ऐसा कटनी-बीना के बीच तीसरी लाइन के लिए काम होने की वजह से होगा।
-गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 से 21 मई के बीच निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
-गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
-गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक कैंसिल रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 मई तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
Published on:
02 May 2024 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
