scriptJK TYRE NEWS: बीएमएस का फिर जेके फैक्ट्री पर प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे, बहुमत का दावा, मान्यता नहीं देने का आरोप | BMS again protested against display on JK factory, slogans against | Patrika News
राजसमंद

JK TYRE NEWS: बीएमएस का फिर जेके फैक्ट्री पर प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे, बहुमत का दावा, मान्यता नहीं देने का आरोप

– हालात को देखते हुए तैनात करना पड़ा भारी पुलिस बल

राजसमंदFeb 06, 2018 / 07:58 pm

laxman singh

निकाले हुए श्रमिकों को लेने की मांग पूर्व में हुई झड़प में कांकरोली पुलिस थाने में २३ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए थे। अध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने १० लोगों को ले लिया, लेकिन कुछ लोग और भी हैं, जिन्हें काम पर नहीं लिया। बचे लोगों को भी फैक्ट्री में प्रवेश दिया जाए। ज्ञात हो, संगठनात्मक खींचतान को लेकर पूर्व में भी दो श्रमिक गुटों में मारपीट व कथित चाकूवार से छह श्रमिक घायल हो गए थे। इंटक व भामसं के श्रमिक आमने-सामने होने से हालात तनावपूर्ण हो गए थे।

राजसमंद. कांकरोली स्थित जेके टायर फैक्ट्री परिसर के बाहर भारतीय मजदूर संघ ने मंगलवार दोपहर फिर प्रदर्शन किया और बहुमत का दावा करते हुए प्रबंधन पर उन्हें मान्यता नहीं देने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के चलते दोपहर बाद फैक्ट्री में कार्य ठप हो गया।
बीएमएस कार्यकर्ताओं ने काम बंद कर फैक्ट्री के अन्दर और मुख्य द्वार पर जमा होकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व उग्र प्रदर्शन किया। बाहर समर्थकों ने बीएमएस के झण्डे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रैली के रूप में वे फैक्ट्री की तरफ आगे बढ़े। हालात को देखते हुए उपखंड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल व कांकरोली पुलिस थाना निरीक्षक लक्ष्मणराम विश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल फैक्ट्री के बाहर तैनात कर दिया गया। पुलिस ने समर्थकों को मुख्य द्वार से पहले ही सडक़ पर रोक दिया। उन्होंने इंटक व प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। एसडीएम अग्रवाल ने फैक्ट्री में जाकर मामले को शांत करवाने के प्रयास किए, लेकिन बीएमएस समर्थित श्रमिकों ने विभिन्न मागों को पूरा न करने तक काम बंद रखने का फैसला किया।
संघ अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बताया कि यूनियन का पुर्ण बहुमत होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन ने मान्यता नहीं दी है, जबकि इंटक बहुमत खो चुकी है। फैक्ट्री प्रबंधन इंटक समर्थक है और कतिपय लोग हथियार लेकर फैक्ट्री के अन्दर घुसकर श्रमिकों को डराते व धमकाते हैं। पालीवाल ने मैनेजमेंट द्वारा बस किराया बढ़ाकर श्रमिकों से वसूलने का आरोप लगाया तथा कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन और संघ के बीच वार्ता बैठक रखी जाए। वे मान्यता एवं विभिन्न मांगों को पूरा करने के बाद ही विरोध प्रदर्शन बंद करने पर अड़े रहे।

निकाले हुए श्रमिकों को लेने की मांग पूर्व में हुई झड़प में कांकरोली पुलिस थाने में २३ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए थे। अध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने १० लोगों को ले लिया, लेकिन कुछ लोग और भी हैं, जिन्हें काम पर नहीं लिया। बचे लोगों को भी फैक्ट्री में प्रवेश दिया जाए। ज्ञात हो, संगठनात्मक खींचतान को लेकर पूर्व में भी दो श्रमिक गुटों में मारपीट व कथित चाकूवार से छह श्रमिक घायल हो गए थे। इंटक व भामसं के श्रमिक आमने-सामने होने से हालात तनावपूर्ण हो गए थे।
निकाले हुए श्रमिकों को लेने की मांग
पूर्व में हुई झड़प में कांकरोली पुलिस थाने में २३ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए थे। अध्यक्ष ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने १० लोगों को ले लिया, लेकिन कुछ लोग और भी हैं, जिन्हें काम पर नहीं लिया। बचे लोगों को भी फैक्ट्री में प्रवेश दिया जाए।
ज्ञात हो, संगठनात्मक खींचतान को लेकर पूर्व में भी दो श्रमिक गुटों में मारपीट व कथित चाकूवार से छह श्रमिक घायल हो गए थे। इंटक व भामसं के श्रमिक आमने-सामने होने से हालात तनावपूर्ण हो गए थे।

Home / Rajsamand / JK TYRE NEWS: बीएमएस का फिर जेके फैक्ट्री पर प्रदर्शन, प्रबंधन के खिलाफ लगाए नारे, बहुमत का दावा, मान्यता नहीं देने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो