scriptसीपी लखपति, पत्नी करोड़पति | dr. joshi nomination in nathdwara | Patrika News
राजसमंद

सीपी लखपति, पत्नी करोड़पति

डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा से दाखिल किया नामांकन

राजसमंदNov 19, 2018 / 08:22 pm

laxman singh

dr. joshi nomination in nathdwara

सीपी लखपति, पत्नी करोड़पति

नाथद्वारा. कांगे्रस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी (68) द्वारा दिए संपति के ब्यौरे में पत्नी डॉ. हेमलता जोशी के पास उनसे ज्यादा संपति है।
डॉ. जोशी की अचल संपति के रूप में ७६ लाख ४० हजार रुपए एवं पत्नी डा.ॅ हेमलता जोशी के पास २ करोड़, ४७ लाख, एक हजार रुपए हैं। जंगम के रूप में डॉ. जोशी के पास ८९ लाख, ७६ हजार, ३ सौ ९७ रुपए हैं। वही,ं पत्नी हेमलता के पास ६४ लाख, २५ हजार, ६६ रुपए हैं। इसमें सीपी की चल संपति 56 लाख, 13 हजार, 476 एवं पत्नी की 23 लाख 63 हजार 820 रुपए की संपति है। दो कारें, जिनकी कीमत 96 हजार रुपए है। सीपी के पास जेवर नहीं, जबकि पत्नी के पास 215 ग्राम सोने के जेवर, जिनकी कीमत पांच लाख, 55 हजार 765 रुपए व 2 लाख 51 हजार रुपए के हीरा व मोती के आभूषण हैं। सीपी के पास 7.8 एकड़ कृषि भूमि, जिसका बाजार मूल्य 7 लाख 64 हजार रुपए है। पत्नी के नाम उदयपुर व जयपुर में चार आवासीय प्लॉट हैं, जिनकी कीमत एक करोड़, 39 लाख, एक हजार रुपए है। स्वयं व पत्नी के नाम किसी प्रकार का ऋण नहीं है।
१२ प्रत्याशियों ने भरे १७ नामांकन
-भाजपा, कांग्रेस, भारत वाहिनी, भारतीय युवा शक्ति, आप एवं बीएसपी समेत ६ निर्दलियों ने भरा नामांकन
कुंभलगढ़. आमेट-कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन तक कुल १२ उम्मीदवारों ने १७ नामांकन भरे। इसमें भाजपा ने ३, कांग्रेस ने २, भारत वाहिनी पार्टी ने २ एवं रोशनलाल निर्दलीय ने २ नामांकन पेश किए, जबकि शेष ने एक-एक नामांकन पेश किया।
रिटर्निंग अधिकारी परसाराम टांक के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन सोमवार तक भाजपा के सुरेन्द्रङ्क्षसह राठौड़, कांग्रेस के गणेशङ्क्षसह परमार, भारत वाहिनी पार्टी के श्यामप्रसाद जैन, आप पार्टी से भंवरलाल गुर्जर, भारतीय युवा शक्ति पार्टी से सत्तु गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी से नारायणलाल बलाई के अलावा निर्दलीय के रूप में नरङ्क्षसग पढिय़ार, गजेन्द्रङ्क्षसह, जगदीशदास वैष्णव, मोहनङ्क्षसह रावत, रोशनलाल भील, प्रकाश वैष्णव ने भी नामांकन भरे।
परमार की संपति २ लाख ६९ हजार ३ सौ ७५ रुपए बढ़ी
कांग्रेस प्रत्याशी गणेशसिंह परमार की संपति २ लाख १० हजार ३ सौ ७५ रुपए बढ़ी। वहीं, पत्नी नारायणी देवी की संपति ५९ हजार रुपए बढ़ी जहां परमार की सम्पत्ती २०१३ में १ करोड़ १७ लाख ६ सौ २५ रुपए वहीं २०१८ में बढक़र १ करोड़ १९ लाख ३३ हजार हो गई। वहीं, पत्नी नारायणी देवी की कुल चल-अचल सम्पत्ती ४० लाख ११ हजार से बढक़र ४० लाख ७० हजार रुपए हो गई।
कांग्रेस से सुदर्शन सिंह ने भरा नामांकन
भीम. विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने रिटर्निंग अधिकारी सुरेश प्रकाश चावला के समक्ष नाम निर्देशन पत्र भरकर नामांकन दाखिल किया। यहां नामांकन में अंतिम दिन सोमवार तक 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
करोड़पति हैं सुदर्शन
कांग्रेस प्रत्याशी रावत की कुल सम्पत्ति 20615543 रुपए है। 250 ग्राम सोना 7 लाख 47 हजार 198 रुपए की कीमत का है। अचल संपति 66 लाख 42 हजार 177 रुपए है। बीमा कम्पनी को 539165 रुपए व एनएससी 10000 रुपए की है। 1 करोड़ रुपए की भूमि है। ऋण आदि की बकाया नहीं है। वहीं, पत्नी के नाम पर कुल सम्पति 16480617 रुपए है। जेवरात 400 ग्राम सोना, 12 लाख रुपये नकद, 4 लाख बीमा, एनएससी 875000 की है।

Home / Rajsamand / सीपी लखपति, पत्नी करोड़पति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो