scriptकुंभलगढ़ में अवैध सफारी के दौरान जिप्सी पलटी, चालक गम्भीर | Gypsy overturned during illegal safari in Kumbhalgarh | Patrika News
राजसमंद

कुंभलगढ़ में अवैध सफारी के दौरान जिप्सी पलटी, चालक गम्भीर

उठे सवाल : विलेज सफारी के नाम पर अवैध रूप से कराया जा रहा है जंगल भ्रमण, पर्यटकों ने कूदकर बचाई जान

राजसमंदJul 22, 2021 / 12:50 pm

jitendra paliwal

कुंभलगढ़ में अवैध सफारी के दौरान जिप्सी पलटी, चालक गम्भीर

कुंभलगढ़ में अवैध सफारी के दौरान जिप्सी पलटी, चालक गम्भीर

कुम्भलगढ़. क्षेत्र में रात्रिकालीन विलेज सफारी के नाम पर कराई जाने वाली अवैध सफारी के दौरान बुधवार देर शाम एक जिप्सी पलट गई। हादसे में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि पर्यटकों ने कूदकर जान बचा ली। हादसा रात के अंधेरे में हुआ। जीप का संतुलन बिगड़ते ही पर्यटकों ने छलांग लगा दी। जिप्सी में सवार सभी पर्यटक सुरक्षित बच गए। हादसे में नाथद्वारा निवासी ड्राइवर चैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। कुंभलगढ़ में बाहरी पर्यटकों को लुभाकर अवैध रूप से कराए जाने वाली रात्रिकालीन विलेज सफारी का पहले भी कई बार विरोध हो चुका है। वन विभाग सहित पुलिस ने भी इसकी कार्रवाई की थी लेकिन, इस पर कोई विशेष अंकुश नहीं लगने से ऐसी दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। प्रशासन, वन विभाग और पुलिस लगातार इसकी अनदेखी कर रही है। अवैध सफारी के कारण आसपास के गांवों के लोग भी रात्रि में अनावश्यक दखल होने से परेशान हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो