scriptतारा अस्त होने से लगती थी, अब कोरोना ने लगाई पाबंदी | Marriage is being organized from 25th April | Patrika News
राजसमंद

तारा अस्त होने से लगती थी, अब कोरोना ने लगाई पाबंदी

विवाहों पर महामारी का साया : इस वर्ष 9 रेखा के सर्वाधिक 19 लग्न दिवस, 25 अप्रेल से विवाह आयोजन हो रहे हैं शुरू

राजसमंदApr 23, 2021 / 11:48 am

jitendra paliwal

तारा अस्त होने से लगती थी, अब कोरोना ने लगाई पाबंदी

तारा अस्त होने से लगती थी, अब कोरोना ने लगाई पाबंदी

राजसमंद. विगत साढ़े 4 माह बाद 25 अप्रेल से विवाह आयोजन सीमित कार्यक्रमों के साथ शुरू होंगे। गत वर्ष तारा अस्त होने से 20 विवाह लग्न ही थे। इस वर्ष 55 विवाह दिवस होंगे। अब तक तारा अस्त होने से विवाहों पर रोक लगती थी, लेकिन अब कोरोना के डर से विवाहों पर रोक रहेगी। जिस तरह बड़े मंदिरों के द्वार बंद रहने पर अंदर ठाकुरजी की सभी सेवाएं निरंतर चलती हैं, उसी प्रकार विवाह की रस्में भी पूर्ण की जाएंगी।
इन राशि की कन्याओं के श्रेष्ठ लग्न होंगे : मेष, मिथुन, सिंह, तुला, मकर
इनकी कन्याओं की पीली पूजा के लग्न : वृषभ, कन्या, धनु, कुंभ
इस राशि की कन्याओं के विवाह नहीं होंगे : कर्क, वृश्चिक, मीन
20 नवंबर को विचित्र लग्न दिवस
ज्योतिर्विद भरत कुमार खंडेलवाल बताते हैं कि 20 नवंबर, 2021 को बृहस्पति दिन में मकर राशि में तथा रात्रि में 11:11 बजे कुंभ राशि में प्रवेश करने से इस दिन 12 राशियों की कन्याओं का विवाह हो सकेगा। इस दिन दोपहर में कुंभ लग्न 12:51 से 2:22 तक तथा रात्रि में सिंह लग्न 11:55 से 2:10 तक रहेगा। सदियों में ऐसा संयोग देखने को मिलता है।
इस वर्ष हैं 55
विवाह दिवस
माह विवाह दिवस
मई/5
जून/ 11
जुलाई /3
नवंबर /6
दिसंबर /8
जनवरी,22 /4
फरवरी, 22 /7

रेखा अनुसार लग्न, संख्या व प्रतिशत
10 रेखा की लग्न /4 /100%
9 रेखा के लग्न /19 /90%
8 रेखा के लग्न /15 /80%
7 रेखा के लग्न /16 /70%
6 रेखा के लग्न /1/ 60%
कुल /55
शादियों में आ सकेंगे 50 लोग, उल्लंघन पर 25 हजार जुर्माना
राजसमन्द. उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने तहसील राजसमंद व कुंवारिया तथा नगरीय क्षेत्र राजसमंद में कोरोना को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशानुसार क्षेत्रों में आगामी दिनों में होने वाली शादियों तथा सामाजिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा व्यक्तियों को नहीं बुलाने तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए हैं। अवहेलना पर 25000 रुपए जुर्माना के साथ यह जिम्मेदारी शादी करने वाले के अलावा विवाह स्थल प्रबंधक की भी होगी।

Home / Rajsamand / तारा अस्त होने से लगती थी, अब कोरोना ने लगाई पाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो