scriptओवरलोड टैम्पो पलटा, दो की मौत | Overload reflex tempo, two dead | Patrika News
राजसमंद

ओवरलोड टैम्पो पलटा, दो की मौत

राजसमंद जिले के गोवल गांव में
रविवार को एक ओवर लोड टैम्पो पलटने से महिला सहित दो लोगों की मौत

राजसमंदJun 21, 2015 / 11:40 pm

मुकेश शर्मा

rajsamand

rajsamand

आमेट।राजसमंद जिले के गोवल गांव में रविवार को एक ओवर लोड टैम्पो पलटने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा 18 घायल हो गए। घायलों में अधिकतर बच्चे हैं। इनका राजसमंद के आरके अस्पताल में उपचार जारी है। सभी हतातहत देवगढ़ के धामलिया गांव निवासी एक ही परिवार के हैं। ये तेजाजी का गांव में में प्रसादी में शामिल होने जा रहे थे।


हादसे में भैरूसिंह पुत्र मक्कन सिंह रावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायल नैनी बाई रावत (65) का राजसमंद ले जाते वक्त रास्ते में दम टूट गया। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद धामलिया गांव में शोक की लहर छा गई।


पुलिस के अनुसार 20 सवारियों से भरा टैम्पो गोवल के समीप सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गया। राहगीरों से मिली सूचना पर गोवल सरपंच गणपतसिंह ने पुलिस एवं एम्बुलेन्स को फोन किया। पुलिस जाप्ता सहित दो एम्बुलेन्स घटना स्थल पर पहंुची तथा सभी गंभीर घायलों को सीधे राजसमंद चिकित्सालय ले जाया गया।

यह हैं घायल


नारायणसिंह रावत (8), महावीर (6) पुत्र उदयसिंह, महेंद्र (6) पुत्र भीमसिंह, जसवंतसिंह (11) पुत्र किशनसिंह, डाली (3) पुत्री तेजसिंह, धापू (15) पुत्री विजयसिंह, सुंदरा (7) पुत्री हरीसिंह, सुगना (5) पुत्र तेजसिंह, रूपी (35) पत्नी लक्ष्मणसिंह, गोदावरी पत्नी किशनसिंह, लक्ष्मी (7) पुत्री किशनसिंह, सजना पुत्री गोपालसिंह, कस्तूरी (40) पत्नी भादूसिंह, भादूसिंह (50) पुत्र मकनसिंह सहित 18 लोग घायल हैं।


गांव में छाया शोक

घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घायलों के परिजन व गांव वाले पहले आमेट आए जब वहां जानकारी मिली कि सभी को राजसमंद के आरके राजकीय अस्पताल रैफर किया गया है तो सभी लोग राजसमंद पहुंचे। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो