scriptCRIME NEWS : बीच शहर में एटीएम को तोडऩे की वारदात का पर्दाफाश : पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन पकड़े | Police caught three in connection with the ATM breakdown | Patrika News
राजसमंद

CRIME NEWS : बीच शहर में एटीएम को तोडऩे की वारदात का पर्दाफाश : पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन पकड़े

– राजसमंद सहित जिलेभर में वारदातों का खुलासा होने की पुलिस को उम्मीद

राजसमंदSep 25, 2017 / 10:58 am

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand police,kankroli police,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Crime News rajsamand,
राजसमंद. शहर के भगवानदास मार्केट के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ कर नकदी निकालने का प्रयास करने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए कांकरोली पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार 19 व 20 सितंबर की रात तीन बजे अज्ञात आरोपित द्वारा एटीएम तोडऩे का प्रयास किया, तभी सायरन बजने पर भाग गए। उसके बाद कांकरोली पुलिस पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो गए। इसके बाद एसपी मनोज कुमार ने थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई, एसआई मानसिंह चौहान, हैड कांस्टेबल गिरधारीसिंह, पपेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्र, हंसराज, शिवलाल, अजित कुमार की टीम गठित की। पुलिस दल ने समग्र पहलुओं से तहकीकात करते हुए पुराना अस्पताल राजसमंद निवासी अंबलाल पुत्र रोशनलाल गमेती व माटा मोहल्ला, कांकरोली निवासी शाहरुख खां से पूछताछ करने पर वारदात कबूल कर ली। वारदात में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे चोरी की और भी वारदाते खुलने की उम्मीद है।

कुएं में डूबने से युवक की मौत
भीम. बरार पंचायत के छिपाला में खेत पर इंजन चालू करते वक्त संतुलन बिगडऩे से कुएं में गिरे युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिच्छुदड़ा बरार निवासी भैरू सिंह (25) पुत्र खुमसिंह खेत पर फसल की सिंचाई के लिए गया। कुएं पर इंजन चलाते वक्त गिर पड़ा और कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

कार-वेन की टक्कर में दो घायल
भीम. राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर पाटिया बरतु सम्पर्क सडक़ पर वेन व कार के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए। हादसे में कोट किराणा (पाली) निवासी भगवती देवी (25) पत्नी कैलाशसिंह व कचोलिया (भीलवाड़ा) निवासी भैरूसिंह (36) पुत्र जवाहरसिंह घायल हो गए। उन्हें एम्बुलें से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम ले जाया गया, जहां उपचार किया गया। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करते जांच शुरू कर दी।

Home / Rajsamand / CRIME NEWS : बीच शहर में एटीएम को तोडऩे की वारदात का पर्दाफाश : पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन पकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो