scriptआज धरना-प्रदर्शन खत्म कर सकते हैं ताल के ग्रामीण | Protest dharana close in Tal village | Patrika News
राजसमंद

आज धरना-प्रदर्शन खत्म कर सकते हैं ताल के ग्रामीण

देवगढ़ उपखंड अधिकारी सहित कई उच्च अधिकारी दूसरी बार पहुंचे ताल, वार्तालाप जारी

राजसमंदNov 02, 2018 / 02:12 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

आज धरना-प्रदर्शन खत्म कर सकते हैं ताल के ग्रामीण

ताल. ग्राम पंचायत सहित उसके राजस्व गांव अर्जुनगढ़, उडावासन, सोहनगढ़ व कालागुन को देवगढ़ थाने से भीम थाने में हस्तांतरित करने के राज्य सरकार के 12 सितम्बर के आदेश का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मिलने गुरुवार दोपहर भीम उपाधीक्षक भरत सिंह, देवगढ़ उपखंड अधिकारी काशीराम चौहान ग्रामीणों से वार्ता करने धरनास्थल पर पहुंचे।दोनों अधिकारियों ने उन्हें समझाया, लेकिन बात नहीं बनी। शाम तक ग्रामीणों कुछ समझौते पर सहमत होने नजर आए। शाम 5.30 बजे उपखंड अधिकारी चौहान व पुलिस उपाधीक्षक सिंह पुन: धरनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीण से वार्ता की। मामला अब जल्द ही सुलझने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में शुक्रवार से ग्रामीण धरना खत्म कर सकते हैं। गौरतलब है कि आचार संहिता के बाद गत 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत को इस सम्बंध में आदेश मिला था। ग्रामीणों ने सरपंच जगदीशप्रसाद के नेतृत्व में पूर्व सरपंच चंद्रवीर सिंह व ग्रामीणों ने 19 अक्टूबर को उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक भीम को ज्ञापन देकर आदेश रद्द करवाने की मांग की थी। नहीं मानने पर 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। बार एसोसिएशन, देवगढ़ ने भी उपखंड अधिकारी को आदेश निरस्त कराने को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा व समर्थन दिया। गत बुधवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को फिर ज्ञापन सौंपा था।

Home / Rajsamand / आज धरना-प्रदर्शन खत्म कर सकते हैं ताल के ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो