सट्टेबाजी चलाने 20-20 हजार रुपए की नौकरी पर बुकी प्रवीण ने रखे थे लड़के
राजसमंदPublished: May 27, 2023 11:29:37 am
Speculation on IPL match 6 बैंक खाते फ्रिज, जिनमें होता था लाखों का लेन-देन, 5 से 6 लाख रुपए की रकम खातों में पड़ी, राजसमंद में आईपीएल मैच में 25 करोड़ रुपए का सट्टा पकड़ा, पांच आरोपी किए थे गिरफ्तार, 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त
Speculation on IPL match 6 राजसमंद. शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान में बुधवार देर रात मुम्बई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान पकड़े गए सट्टेबाजी के खेल में कई खुलासे हुए हैं। बुकी प्रवीण ने पूरा कारोबार चलाने के लिए 20-20 हजार रुपए में पढ़े-लिखे स्थानीय लड़कों को रखा हुआ था। मैच शुरू होने के बाद वह खुद कार लेकर बाहर निकल जाता था और चलती कार में ही पंटरों (पैसा लगाने वाले ग्राहक) और अपने लड़कों से फोन पर लगातार संपर्क में रहता था।