राजसमंद में आईपीएल मैच पर 25 करोड़ का सट्टा पकड़ा
राजसमंदPublished: May 25, 2023 12:09:59 am
Speculation on IPL match पांच आरोपी गिरफ्तार, 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त
राजसमंद. शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान में बैठ बुधवार देर रात मुम्बई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान 25 करोड़ का सट्टा लगाते पांच आरोपियों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजों के कब्जे से पुलिस ने 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त जब्त की है।
सीआई डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में 100 फीट पर अम्बेडकर सर्कल के पास स्थित प्रवीण माली पुत्र भंवरलाल के मकान पर टीम ने दबिश दी। इस दौरान एक कमरे से पांच आरोपियों को मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा। उनके कब्जे से तकरीबन 25 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब मिला है। मौके से मुख्य आरोपी मकान मालिक प्रवीण फरार हो गया। पुलिस उसे देर रात तक तलाश रही थी।