महाराणा प्रताप की भूमि पर उनकी ही प्रतिमा आ गई विवादों में, मूर्ति लगाने वाले 40 लोगों पर एफआईआर
राजसमंदPublished: May 24, 2023 11:24:36 pm
Controversary over Maharana Pratap statue बीती रात प्रशासन ने हटा परिषद में स्थापित कर दी, सुबह माल्यार्पण, 30 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
Controversy over Maharana Pratap statue राजसमंद. जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना की अर्से पुरानी मांग के बीच कलक्ट्रेट-जिला परिषद भवन के पास तिराहे पर गत 22 मई की रात शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े कुछ लोगों द्वारा स्थापित प्रतिमा अगली रात प्रशासन द्वारा हटाने से मामला गरमा गया। बुधवार सुबह लोग नगर परिषद पहुंचे और सभापति अशोक टांक के समक्ष जमकर आक्रोश जताया। इधर, विवादित जमीन पर हाईकोर्ट के स्थगनादेश का हवाला देते हुए परिषद ने थाने में करीब 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। परिषद भवन के अहाते में प्रवेश द्वारा के ठीक सामने स्थापित प्रताप प्रतिमा पर सुबह सभापति और अन्य कर्मचारियों-जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण भी किया।