scriptCrime News : हाइवे पर लिफ्ट देकर करते थे गंदा काम, दो आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार | Used to do dirty work by giving lift on the highway, two accused arres | Patrika News
राजसमंद

Crime News : हाइवे पर लिफ्ट देकर करते थे गंदा काम, दो आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार

– देवगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट

राजसमंदMay 08, 2022 / 02:21 pm

himanshu dhawal

Crime News : हाइवे पर लिफ्ट देकर करते थे गंदा काम, दो आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार

देवगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

देवगढ़. स्थानीय पुलिस ने 12 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि गत 22 दिसम्बर 2021 को मण्डावर निवासी राजुसिंह पुत्र भूरसिंह रावत ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय झूठिया के पास दिवेर से ब्यावर जाने के लिए एक इण्डिगो कार में लिफ्ट लेकर रवाना हुआ। कार की पीछे की सीट पर पहले से एक औरत व एक व्यक्ति बैठे हुए थे। दिवेर थाना पार करने के बाद घाटे में गाड़ी रोककर पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने रूमाल से उसका गला दबा दिया तथा पर्स व एटीएम छीनकर पर्स में से दो हजार रुपए छीन लिए तथा मुझे डरा-धमका कर शास्त्रीनगर देवगढ़ में छोड़कर चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर शहाबुदीन उर्फ भैयु पुत्र शराफदीन कुरेसी निवासी मेड़ता सिटी नागौर, कमरूदीन पुत्र शफी मोहम्मद मुसलमान निवासी मेड़ता सिटी नागौर, श्यामलाल पुत्र हापुराम जाट निवासी भूरीयासनी थाना मेड़ता सिटी नागौर एवं रचना उर्फ अन्नु पत्नी शहाबुदीन नायक निवासी राज पैलेस होटल के पास मेड़ता सिटी नागौर को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें न्यायालय में पेश किया गया था, जिसके बाद आरोपी न्यायालय में पेशियों पर नहीं आ रहे थे। इस पर आरोपियों का अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय देवगढ़ द्वारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया।
इसके लिए देवगढ़ थाने से एक टीम गठित की गई जिसमें सहायक उपनिरीक्षक प्रभारी साईबर सैल राजसमन्द पवनसिंह, कांस्टेबल बाबुसिंह, मदनसिंह, शिवदर्शन सिंह, इन्द्र कुमार को शामिल किया गया। इस पुलिस टीम ने स्थाई वारन्टी शहाबुदीन उर्फ भैयु व कमरूदीन मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Home / Rajsamand / Crime News : हाइवे पर लिफ्ट देकर करते थे गंदा काम, दो आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो