scriptरेलवे के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पटरियों पर जाकर जताया रोष | Villagers erupted in anger against the railways, expressed their anger | Patrika News
राजसमंद

रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पटरियों पर जाकर जताया रोष

पीपली आचार्यान. राजसमंद में चल रहे मावली से मारवाड़ मीटर गेज रेल सेक्शन को ब्रॉडगेज रेल परियोजना में बदलने के कार्य के तहत कांकरोली से रेलमगरा रोड पर स्थित रेलवे फाटक को बंद कर अन्यत्र खोलने के विरोध में बुधवार को एमड़ी के ग्रामीणों ने कांकरोली रेलवे स्टेशन पहुंच कर विरोध जताया।

राजसमंदFeb 01, 2024 / 11:43 am

himanshu dhawal

रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पटरियों पर जाकर जताया रोष

रेलवे लाइन पर पहुंचकर विरोध जताते ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत अंडरपास को नहीं खोलकर रेलवे के ठेकेदार के मनमर्जी से दूसरी जगह अंडरपास बनाने की जानकारी मिलने पर एमड़ी एवं आसपास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। इसको लेकर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण कांकरोली रेलवे स्टेशन पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद अधिकारी के समक्ष रोड पर फाटक को बंद किए जाने को लेकर विरोध जताया। साथ ही इस मार्ग पर वर्तमान में चल रही फाटक पर ही ब्रॉडगेज परियोजना में भी रास्ता निकालने की मांग रखी। इसके बाद में ग्रामीण रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया में वर्तमान फाटक पर ही अंडरपास बनाने की मांग करते हुए भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने के दौरान उप सरपंच मांगीलाल कुमावत, नगर परिषद उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पूर्व पार्षद शिशुपाल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा किशन गाडरी, उप प्रधान सुरेश कुमावत, पार्षद मांगीलाल टांक, महामंत्री नानालाल कुमावत, दिनेश कुमावत, सोहन गाडरी, चेतन गाडरी, गोपीलाल कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, रमेश कुमावत, बनवारी लाल सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News/ Rajsamand / रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पटरियों पर जाकर जताया रोष

ट्रेंडिंग वीडियो