रामपुर

लगातार कार्रवाई से आगबबूला हुए आजम खान, रामपुर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

खबर के मुख्य बिंदु-

आजम खान बोले- लाइब्रेरी से किताबें लूटकर ले गई पुलिस
पुलिस पर लगाया बिना इजाजत जौहर यूनिवर्सिटी में घुसने का आरोप
आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी का मामला

रामपुरJul 31, 2019 / 07:02 pm

lokesh verma

azam khan

रामपुर. सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और किसानों की जमीन कब्जाने के मामले चौतरफा फंसे आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी के दौरान पुलिस दो हजार पुस्तकें बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि इन पुस्तकों को मदरसा आलिया से चोरी किया गया था। वहीं इस मामले में आजम खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में आजम खान पुलिस पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि मंगलवार को हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी बिना इजाजत जौहर यूनिवर्सिटी में घुस आए और लाइब्रेरी से किताबें लूटकर ले गए। आजम खान की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें

azam khan के बेटे पर rampur Police ने कसा शिकंजा, जौहर यूनिवर्सिटी से लिया हिरासत में

बता दें कि मंगलवार को सूचना के आधार पर रामपुर के एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा था। उन्हें सूचना मिली थी कि मदरसा आलिया से चोरी हुईं पुस्तकें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में हैं। कार्रवाई के दौरान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी से पुलिस ने करीब दो हजार पुस्तकें बरामद की। एसपी रामपुर ने बताया कि बरामद पुस्तकों पर मदरसा आलिया की मुहर भी लगी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मदरसा आलिया के प्रिंसिपल जुबैर खान ने 16 जून को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुस्तकों की सूची सौंपी थी। बरामद पुस्तकें वहीं हैं, जिनकी सूची उन्हें सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें

विदेश भागने की फिराक में आजम खान के करीबी पूर्व CO आले हसन, जारी हुआ लुक आउट नोटिस

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आजम खान का वीडियो

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सांसद आजम खान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आजम खान कह रहे हैं कि मंगलवार को हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी बिना इजाजत जौहर यूनिवर्सिटी में घुस आए और सेट्रल लाइब्रेरी से किताबें लूटकर ले गए। आजम खान आगे कहते हैं कि हजारों की तादाद में पुलिस के जवान लाइब्रेरी में घुसे थे। इस दौरान वह अपने साथ दो बंडल भी लाए थे। न जाने उन बंडल में क्या था, जो हमारे लिए फांसी का फंदा बन सके। कार्रवाई के बाद पुलिस दोनों बंडलों को ले गई। एसपी ने कहा कि पुस्तकें चोरी की हैं। वह जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं कि वह 40-45 साल से बंद था। अब उसमें रामपुर पब्लिक स्कूल चल रहा है। हमारी उन किताबों को पुलिस लूटकर ले गई, जो हमें लोगों ने गिफ्ट दी थी और हमने उन्हें ठीक कराया था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.