रामपुर

जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख भी हुए कोरोना संक्रमित, जानें अब तक योगी के कितने मंत्री हुए पॉजिटिव

Highlights
– उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी कोरोना संक्रमित
– राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने खुद फेसबुक पर दी संक्रमण की जानकारी
– संपर्क में आए लोगों से की कोविड टेस्ट कराने की अपील

रामपुरSep 05, 2020 / 10:47 am

lokesh verma

रामपुर. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए लोग भी अपनी कोविड जांच करा लें। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह खुद होम आइसोलेट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- UP Top News: यूपी में उपचुनाव की तैयारी, प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव कराएगा निर्वाचन आयोग

बता दें कि जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने फेसबुक अकाउंट से शुक्रवार शाम को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। औलख ने बताया कि वह बुखार से पीड़ित थे। जब उन्होंने एंटीजन जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद वह डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से भी कोराेना टेस्ट कराने की अपील की है।
यूपी में अभी तक 15 मंत्री हुए संक्रमित

गौरतलब हो कि अभी तक योगी सरकार के 15 मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें मोहसिन रजा, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. जीएस धर्मेश, सतीश महाना, भूपेंद्र सिंह चौधरी, चौधरी उदय भान सिंह, मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक, उपेंद्र तिवारी और बलदेव सिंह औलख शामिल हैं। वहीं, योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
ये भाजपा विधायक भी संक्रमित

बता दें कि नोएडा के विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ ही दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल नागर भी संक्रमित हैं। वहीं आगरा ग्रामीण विधायक हेमलता दिवाकर भी संक्रमित हो चुकीं हैं।
विपक्ष भी संक्रमण

उत्तर प्रदेश में सरकार ही नहीं विपक्ष के विधायक और एमएलसी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, एमएलसी सुनील सिंह साजन समेत सपा के नेता भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। वहीं, बेल्थरा विधायक धनंजय कनौजिया, एमएलसी परवेज अली, अंबेडकर नगर टांडा की संजू देवी, फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी उदयभान सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़ें- जिम कर रही वायुसेना अध्यक्ष की महिला रिश्तेदार की वीडयो बनाई, विराेध करने पर अभद्रता, रातों-रात पुलिस ने की गिरफ्तारी

Home / Rampur / जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख भी हुए कोरोना संक्रमित, जानें अब तक योगी के कितने मंत्री हुए पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.