रामपुर

VIDEO: भीषण हादसे में कांवड़ियों के वाहन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल, हंगामा

खबर के मुख्य बिंदु-

हादसे में के बाद कांवड़ियों ने किया जमकर हंगामा
बरेली जिले के मीरगंज से हरिद्वार डांक कांवड़ लेने जा रहे थे कांवड़िये
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा
रामपुर जिले के थाना शहजादनगर क्षेत्र स्थित एनएच-24 पर हुआ हादसा

रामपुरAug 02, 2019 / 01:26 pm

lokesh verma

VIDEO: भीषण हादसे में कांवड़ियों के वाहन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल, हंगामा

रामपुर. एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने ओवरब्रिज पर खड़े कांवड़ियों के डीसीएम वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कांवड़ियों के डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डीसीएम में बैठे पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कांवड़ियों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िये बरेली जिले के मीरगंज से हरिद्वार डांक कांवड़ लेने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रामपुर जिले के थाना शहजादनगर क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर बरेली से हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों का एक डीसीएम वाहन गुरुवार रात खड़ा था, जिसमें सभी कांवड़िये आराम कर रहे थे। इसी बीच एक अन्य डीसीएम वाहन तेज रफ्तार से आया और कांवड़ियों के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कुछ कांवड़ियों ने डायल 100 को भी हादसे की सूचना दी, लेकिन पुलिस सूचना मिलने के बाद भी काफी देर से पहुंची। इसी बीच कांवड़ियों के वाहन चालक ने दम तोड़ दिया।
कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि न तो समय से पुलिस ही पहुंची और न ही एम्बुलेंस इसके चलते उनके चालक राजेश की मौत हो गई। उनका कहना है कि अगर समय पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंचती तो राजेश की जान बच सकती थी। हादसे के बाद कांवड़ियों ने काफी देर तक मौके पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने जैसे-तैसे हंगामा कर रहे कांवड़ियों को शांत कराया और घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचवाया।
यह भी पढ़ें

Rampur: Azam Khan के घर के बाहर एनकाउंटरमैन ने लगवाया नोटिस, कहा- अपने साथ गनर रखें- देखें वीडियो

मौके पर बिखरे कांवड़ियों के जूते-चप्पल

बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों डीसीएम वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर खून ही खून नजर आ रहा है। इसके अलावा कई कांवड़ियों के चप्पल-जूते भी मौके पर बिखरे पड़े हैं। डांक कांवड़ के लिए कांवड़ियों के वाहन पर दो बाइक भी बंधी थीं, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
एसपी बोले- पांच कांवड़ियों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती

मौके पर पहुंचे एसपी डाॅ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि पांच कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालात गंभीर है। वहीं कांवड़ियों के आरोपों पर पुलिस की लापरवाही के जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- Bagpat: Kanwar लाने पर मुस्लिम युवक का कर दिया यह हाल, भागकर पहुंचा थाने

Home / Rampur / VIDEO: भीषण हादसे में कांवड़ियों के वाहन के उड़े परखच्चे, एक की मौत, पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल, हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.