scriptLockdown में अगर आपको नहीं मिल रहा है फ्री राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत | rampur dm strict action against black marketing of ration in lockdown | Patrika News
रामपुर

Lockdown में अगर आपको नहीं मिल रहा है फ्री राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Highlights

Lockdown में मिलेगा फ्री 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल
कालाबाजारी करने वाले राशन डीलरों पर सख्त है प्रशासन
चार दिन में तीन राशन डीलर पर हुआ है केस दर्ज

रामपुरApr 04, 2020 / 04:00 pm

sharad asthana

ration1.jpg
रामपुर। लॉकडाउन में सरकार ने गरीबों का पूरा ख्याल रखा है। इसके लिए जहां उनके खातों में 1000 रुपये पहुंचाए जा रहे हैं, वहीं 35 किलो फ्री राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए रामपुर प्रशासन भी गरीबों को मुफ्त राशन बांट रहा है। साथ प्रशासन कालाबाजरी करने वाले डीलरों पर नजर भी रखे हुए हैं। इसके बावजूद कुठ राशन कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए रामपुर डीएम ने कुछ नंबर जारी किए हैं, जिन पर डीलर की हरकतों की शिकायत की जा सकती है।
यह है नियम

बता दें कि अन्योदय कार्ड धारक यानी लाल कार्ड वालों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो फ्री चावल दिया जाएगा। जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक यानी सफेद कार्ड वालों को 3 किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलेगा। इसके अलावा जिनका पंजीकरण मनरेगा जॉब कार्ड या श्रम विभाग में है या वे नगर पालिका या नगर पंचायत में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर रजिस्टर्ड हैं तो उनको भी 5 किलो फ्री राशन मिलेगा। जिन उपभोक्ताओं के पास कार्ड नहीं हैं, वे वहां बैठे पर्यवेक्षक को अपने कागजात देंगे। पर्यवेक्षक उनको स्प्लाई इंस्पेक्टर को देगा। सप्लाई इंस्पेक्टर 36 घंटे में उनका कार्ड बनवाएगा।
यह भी पढ़ें

स्पेशल: महिला पुलिसकर्मियों ने डंडा छोड़कर थामीं सिलाई मशीन, 6 सिपाही रोज बना रही हैं 1500 मास्क

photo_2020-04-04_15-47-19.jpg
8 दुकानें कीं सस्पेंड

इस बीच प्रशासन कालाबाजारी करने वाले राशन डीलरों पर पूरी नजर रखे हुए हैं। राशन की कालाबाजारी और कम राशन देने वाले दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है। डीएम आंजनेय कुमार सिंह के अनुसार, चार दिन में तीन दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि 8 सरकारी राशन की दुकान सस्पेंड कर दी गई हैं। उनका कहना है कि अगर कोई सरकारी राशन दुकानदार ज्यादा रकम वसूलता है या कालाबाजारी करता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दे सकते हैं। सरकारी राशन की कालाबाजारी राकने के लिए टीमें लगातार 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रही हैं।
यह भी पढ़ें

कोरोना से जंग के लिए मेरठ पुलिस ने दिए 50 लाख रुपये

ये हैं नंबर
0595—2352498, 2352113, 2351764, 2351418, 2350183, 2350393, 2350204, 2350439

व्हाट्सऐप नंबर

9045299525
9045067149

Home / Rampur / Lockdown में अगर आपको नहीं मिल रहा है फ्री राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो