रामपुर

प्रेमी संग मिलकर अपने माता-पिता और मासूम समेत 7 लोगों की हत्या करने वाली Shabnam का बदल गया ‘पता’

खबर की मुख्य बातें-
-ये कहानी है अमरोहा (amroha) की शबनम (shabnam) की
-शबनम ने अपने प्रेमी संग मिलकर परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी थी
-अब शबनम को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है

रामपुरJul 09, 2019 / 04:55 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। कहते हैं प्यार अंधा होता है और जिसे प्यार होता है वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। कई लोग इसे हकीकत मानते हैं तो कई सिर्फ फिल्मी डायलॉग, लेकिन ऐसी ही एक प्रेम कहानी के बारे आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ये कहानी है अमरोहा (amroha) की शबनम (shabnam) की। जिसका अब पता भी बदल गया है।
यह भी पढ़ें

हिंडन नदी में ‘सुसाइड’ करने वाली ट्रेनिंग मैनेजर बेंगलुरू में मिली, मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग

वर्ष 2008 में अमरोहा के बावनखेड़ी में शबनम ने प्रेमी सलीम संग मिलकर अपने माता-पिता और आठ वर्षीय मासूम सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी। इस नरसंहार ने प्रदेश सरकार तक को हिला दिया था। उस वक्त उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती खुद बावनखेड़ी पहुंची थीं और पूरे मामली की जानकारी ली थी। इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी शबनम को रामपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार दोपहर शबनम (shabnam) समेत 15 महिला कैदी रामपुर जेल पहुंचीं। बैरक नंबर 14 में शबनम को रखा गया है। जेलकर्मियों की मानें तो इस दौरान शबनम ने किसी से भी अधिक बातचीत नहीं की थी।
यह भी पढ़ें : Container से 30 करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद, इस देश में भेजने की थी तैयारी

बता दें कि हत्याकांड का खुलासा होने के बाद कोर्ट ने शबनम और उसके प्रेमी सलीम को मौत की सजा सुनाई थी। सलीम इन दिनों आगरा की सेंट्रल जेल में बंद है, जबकि शबनम अब तक मुरादाबाद की जेल में बंद थी। अब उसे 15 महिला कैदियों के साथ रामपुर जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक पी.डी सलोनिया ने बताया कि शासन के आदेशानुसार शबनम सहित 15 महिला कैदियों को रविवार को यहां पर बनी महिला बैरक में शिफ्ट किया गया है। शबनम के लिए बैरक में कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.