scriptमंडी में मुहूर्त के सौदे, किसान-व्यापारी के खिले चेहरे | Agricultural Produce Market news | Patrika News
रतलाम

मंडी में मुहूर्त के सौदे, किसान-व्यापारी के खिले चेहरे

मंडी में मुहूर्त के सौदे, किसान-व्यापारी के खिले चेहरे

रतलामNov 13, 2018 / 01:57 pm

Gourishankar Jodha

patrika

मंडी में मुहूर्त के सौदे, किसान-व्यापारी के खिले चेहरे

रतलाम। लाभ पंचमी पर शहर महूृ-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदे के साथ नीलामी कार्य प्रारंभ हुआ। व्यापार व्यवसाय में उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उल्लास भरे वातावरण में मां अन्नपूर्णा की भोग लगाकर आरती वंदन कर व्यापारियों ने नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की। शुभ मुहूर्त के सौदे के साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर बधाईया दी, मुंह मिठा कराया। कारोबार का भविष्य उज्जवल की कामना के साथ सौदे किए गए। इस मौके पर व्यापारी, किसान, तुलावटी, हम्माल का एक पंगत एक संगत का आयोजन हुआ, जिसमें करीब तीन हजार नागरिकों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। रतलाम व्यापारी संघ सचिव राकेश लाठी ने बताया कि मुहूर्त के सौदे व्यापार का नए सिरे से आगाज माना जाता है और व्यापारिक नए वर्ष की शुरुआत भी मानते है।
सोयाबीन 3501 रुपए क्विंटल नीलाम हुई

सोमवार को लाभ पंचमी पर मुहूर्त के सौदे में सर्वप्रथम कृषक मुख्तीयार खां पिता वहीद खां निवासी सनावद की सोयाबीन 3501 रुपए क्विंटल नीलाम हुई, जिसे व्यापारी महादेव ट्रेडर्स ने खरीदा। इंदरसिंह पिता मोरसिंह निवासी जड़वासा के गेहूं 2301 रुपए क्विंटल व्यापारी सोमानी कार्पोरेशन ने खरीदा। इस मौके पर अध्यक्ष विनोद जैन लाला, उपाध्यक्ष कांतिलाल खंडेलवाल, सैय्यद मुख्तियार अली, व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जैन, मंडी हम्माल-तुलावटी प्रतिनिधि सुरेंद्रसिंह भाटी, मंडी सचिव एमएल बारसे, सुरेश तलेरा, हितेश बाफना, संजय काबरा, देवेंद्र बाफना, संजय बम्बोरी, पवन सोमानी, विमल मालक आदि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
लहसुन 4711, प्याज 2411 रुपए क्विंटल
सैलाना बस स्टैंड लहसुन-प्याज मंडी में कृषक दशरथ रतनलाल की लहसुन 4711 रुपए क्विंटल और हंसराज जगन्नाथ माली के प्याज 2411 रुपए क्विंटल मुहूर्त के सौदे में भाव रहे, जिन्हे नारायण स्वामी ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा खरीदा गया। इस मौके पर व्यापारियों ने पुष्पमाला से किसान का सम्मान कर मुंह मिठा करवाया। मौके पर मंडी प्रांगण प्रभारी राजेंद्रकुमार व्यास, व्यापारी मोहनमुरलीवाला, निलेश बाफना, प्रकाश जादव, गोवर्धनलाल राठौड़, राजेश बाफना आदि उपस्थित थे। उप मंडी प्रांगण नामली में मुहूर्त के सौदे में रतलाम की तुलना में अच्छे रहे। कृषक भरतलाल जाट निवासी नामली के सोयाबीन 6161 रुपए क्विंटल के भाव नीलाम हुआ, जिसे व्यापारी महेशकुमार बाबुलाल ने खरीदा। इसी प्रकार कृषक मांगीलाल अमलेटा के गेहूं 2727 क्विंटल रत्त्नजीत ट्रेडिंग कम्पनी एवं गिरधारीलाल सेमलिया की लहसुन 3333 रुपए क्विंटल में नाकोड़ा ट्रेडर्स नामली द्वारा खरीदी गई।

Home / Ratlam / मंडी में मुहूर्त के सौदे, किसान-व्यापारी के खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो