scriptBREAKING मोदी सरकार पत्रकारों को देने जा रही ये बड़ा अधिकार, यहां पढे़ं पूरी खबर | bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19 | Patrika News
रतलाम

BREAKING मोदी सरकार पत्रकारों को देने जा रही ये बड़ा अधिकार, यहां पढे़ं पूरी खबर

BREAKING मोदी सरकार पत्रकारों को देने जा रही ये बड़ा अधिकार, यहां पढे़ं पूरी खबर

रतलामSep 07, 2018 / 08:44 pm

Ashish Pathak

bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19

bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018-19

रतलाम। लंबे समय से पत्रकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से खुश नहीं है। विभिन्न सोशल मीडिया पर इनकी नाराजी साफ नजर आती है। अब भाजपा व केंद्र की नरेंद्र मोदी वाली सरकार ने पत्रकारों को खुश करने की जवाबदेही ले जी है। इसके लिए एक बड़ा निर्णय अमल में लाया जाने वाला है। इस निर्णय में सरकार व भाजपा मिलकर काम करने जा रही है।
bjp releases </figure> guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19″ src=””><strong>65 पेज की गाइड लाइन</strong></p>  इसमे सप्ताह में दो दिन तक देशभर से भाजपा से जीतकर आए सांसद व विधायकों को इस बात का प्रशिक्षण देने की योजना शुरू की जा रही है, जिसमे ये बताया जाएगा कि पत्रकारों को खुश किस तरह से किया जाए। बड़ी बात ये है कि इसमे 65 पेज की गाइड लाइन को अमल में लाया जा रहा है, जिसका पालन न सिर्फ सांसद व विधायक बल्कि उनके निजी सलाहकार को भी करना होगा। हम आपको सबसे पहले बता रहे है कि पत्रकारों के लिए भाजपा व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या बड़ा काम कर दिया है। बता दे कि रतलाम जिले से पांच विधानसभा सीट है व सभी पर भाजपा के ही विधायक है। जबकि संभाग में शाजापुर-आगर, उज्जैन, मंदसौर में भाजपा से जुडे़ सांसद है। रतलाम लोकसभा सीट कांगे्रस के पास है।</div><div class=
bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19
पत्रकारों से बेहतर संबंध बनाए

असल में हाल ही में कांगे्रस ने ये निर्णय लिया है कि जो टिकट के दावेदार सोशल मीडिया पर बेहतर व अधिक सदस्य संख्या वाले होंगे, उनको टिकट दिया जाएगा। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का सबसे अधिक व बेहतर उपयोग करने वाले पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह व नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों के लिए बड़ी योजना बनाई है। इस योजना में सांसद व विधायक के साथ-साथ उनके निजी सचिव को भी जोड़ा गया है। बता दे कि मार्च 2018 में पार्टी अध्यक्ष अमितशाह व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को अपने सोशल मीडिया खातों में तीन लाख लाइक्स लाने की बात की थी। अब इस कार्य में सांसद व विधायक के साथ-साथ उनके निजी सचिवों को भी ये जिम्मेदारी दे दी है कि वे पत्रकारों से बेहतर संबंध बनाए।
bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19
मीडिया का रखे हिसाब-किताब

बता दे कि भाजपा ने विधायक व सांसदों को कहा है कि वे अपने निजी सचिवों को इस बारे में बता दे कि वे पत्रकारों के साथ बेहतर संबंध बनाए। इसके अलावा सोशल मीडिया का हिसाब-किताब भी रखें। इसमे सोमशल मीडिा पर प्रोफाइल व डाटाबेस को अपडेट करते रहे। बता दे कि उज्जैन संभाग में उज्जैन सांसद चिंतामणी मालवीय व मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता इस मामले में अव्वल है। उनकी टीम सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय है। इसी प्रकार रतलाम जिले में शहर विधायक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप स्वयं सोमल मीडिया पर अपडेट रहते है।
bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19
अब दो दिन का होगा प्रशिक्षण

भाजपा अब पार्टी से जुडे़ सांसद व विधायकों के साथ-साथ इनके निजी सचिवों को पत्रकारों से बेहतर संबंध बनाने का प्रशिक्षण देने जा रही है। इसके लिए हर सप्ताह शुक्रवार व शनिवार को दिल्ली में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। चुनाव करीब आते ही इस प्रकार के प्रशिक्षण की शुरुआत तो हुई है साथ ही 65 पेजों की गाइडलाइन भी किताब के रुप में जारी की गई है। इसमे मतदाताओं से बात करने के तरीके, पत्रकारों से बात करने के तरीके, आमजन के लिए फंड के उपयोग करने के तरीके आदि के बारे में बताया गया है। इस किताब में भाजपा की विचारधारा के साथ-साथ पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19
मीडिया के बारे में भी लिखा हुआ

इस किताब में एक चेप्टर पूरा मीडिया के बारे में भी लिखा हुआ है। इसमे मोबाइल मीडिया, सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके, निजी सहायक व सचिवों का मीडिया से बेहतर संबंध आदि के बारे में विस्तार से लिखा गया है। इसके अलावा कार्यालय में मीडिया का व्यक्ति आए तो उसका आदर करने, किस तरीके से बात करें, इस बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमे सोशल मीडिया में क्या पोस्ट करना, किस तरह से उनको चलाना आदि की जानकारी भी दी गई है।
bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19
आज की सबसे बड़ी ताकत मीडिया

देश में मीडिया सबसे बड़ी ताकत है। हम विधानसभा चुनाव २०१८ के साथ-साथ लोकसभा चुनाव २०१९ के पूर्व विकास में भी इसका बेहतर उपयोग करना चाहते है। ये तरीका ही हमारा पार्टी विथ डिफरेंस है। कई बार सांसद या विधायक व्यस्त रहते है, एेसे में निजी सहायक मीडिया से सही से बात कर सके, इसलिए इस तरह के प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है।

– कानसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष, रतलाम भाजपा

bjp releases guideline 65 page books for mps mlas election 2018 and 19
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो