रेल के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ आज काला दिवस
2 जुलाई को डीजलशेड पर प्रदर्शन, 5 जुलाई को डीआरएम गेट पर धरना

रतलाम। ( western railway employees union ) निगमीकरण और प्राइवेट हाथों में ट्रेनों का संचालन दिए जाने को लेकर आँल इंडिया रेलवे मेन्स यूनियन ( All India Railwaymen's Federation )ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में रेल मंडल में एक जुलाई को रेल के कर्मचारी काला दिवस मनाते हुए बाहों में काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। इतना ही नहीं हर शाखा स्तर पर गेट मीटिंग करके मंत्रालय ने नाम ज्ञापन सौंपेगे। फैडरेशन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही रेलवे बोर्ड ने निगमीकरण के आदेश को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और धार दिया जाएगा।
जनजागरण अभियान चलेगा
वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने एआईआरएफ के सभी जोनल महामंत्रियों को पत्र लिखा है, जिसमें सरकार साफ किया गया है कि अब हमें आंदोलन के लिए तैयार होने के साथ ही भारतीय रेल के कर्मचारियों को एकजुट करना होगा। महामंत्री ने कहा कि फिलहाल देश भर में एक जुलाई को काला दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत भारतीय रेल के कर्मचारी अपनी बाहों में काला फीता बांध कर काम करेंगे। इतना ही हर शाखा स्तर पर गेट मीटिंग कर निगमीकरण और ट्रेनों का संचालन निजी क्षेत्र में दिए जाने का विरोध किया जाएगा। सभी शाखाओं से द्वारा एक ज्ञापन भी सरकार को सौंपा जाएगा। महामंत्री ने कहाकि इतना ही दो से छह जुलाई तक सभी शाखाएं अपने अपने यहां व्यापक जनजागरण अभियान चला कर सरकार की साजिश के बारे में कर्मचारियों को अवगत कराएंगी।
डीजलशेड गेट पर आंदोलन
एआईआरएफ महामंत्री ने कहा कि इस बीच अगर रेलवे बोर्ड अपने आदेश को वापस ले लेता है तो ठीक है, वरना रेल कर्मचारी निगमीकरण और ट्रेनों का संचालन निजी क्षेत्र को सौंपने के खिलाफ अपने आंदोलन को और धार देने को मजबूर होगी।मंडल में भी 1 जुलाई को काला दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा 1 जुलाई से 6 जुलाई तक मंडल की सभी शाखाओ में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शहर में 2 जुलाई को डीजल शेड गेट पर सुबह 7.30 बजे तथा 5 जुलाई को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज