scriptसीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, 12वीं के टाइम टेबल में किया बदलाव | cbse school exam date 2023 | Patrika News

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, 12वीं के टाइम टेबल में किया बदलाव

locationरतलामPublished: Jan 05, 2023 05:36:52 pm

केंद्र का निर्धारण इसी सप्ताह होगा, परीक्षा की तैयारियां शुरू

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, 12वीं के टाइम टेबल में किया बदलाव

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू, 12वीं के टाइम टेबल में किया बदलाव

रतलाम. जिले में सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। टाइम टेबल जारी हो चुका है। दोनों कक्षा के 4450 विद्यार्थी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। कक्षा 12वीं के टाइम टेबल में बदलाव भी किया गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी।
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च तक चलेगी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा भी 15 फरवरी शुरू होगी और 5 अप्रैल को खत्म हो जाएंगे। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी।
तारीखों में कर दिया बदलाव

डेटशीट के जारी होने के तीन दिन बाद ही बोर्ड ने कक्षा 12वीं के टाइमटेबल में कुछ बदलाव किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12वीं की डेट शीट में 4 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को 27 मार्च को स्थानांतरित कर दिया गया है, बाकी परीक्षाएं अपने तय तिथि पर ही होंगी।
फैक्ट फाइल

कक्षा – विद्यार्थी संख्या

कक्षा 10वीं -2445

कक्षा 12वीं – 2005

कुल – 4450तैयारी पूरी, 12वीं में हुआ बदलाव

सीबीएसई से जुुड़े स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी तरह से चल रही है। 12वीं की परीक्षा में अप्रेल के एक पेपर के लिए बदलाव हुआ है। स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही है।
– रवि नाहर, निदेशक, नाहर ग्लोबल स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो