
रतलाम. चार्टर्ड बस में आए पार्सल को लेने गए सीए की कार से लैपटॉप का बैग चुराकर एक दूसरे वाहन में रख दिया। पीडि़त सीए ने पुलिस को शिकायत की और कुछ ही घंटों में सीसीटीवी कैमरे की मदद से लैपटॉप बरामद कर असल मालिक को लौटा दिया।
पुलिस ने बताया सीए श्रवण कुमार दीक्षित ने स्टेशन रोड थाने पर बताया कि चार्टर्ड बस से आए पार्सल को लेने के लिए शुक्रवार को कार से फव्वारा चौक गया था। वापस लौटा तो गाड़ी में रखा बैग और लैपटॉप गायब था। पुलिस ने त्वरित रूप से सीसीटीवी कैमरे चेक कराए तो कुछ लडक़े कार से बैग निकालते हुए दिखाई दिए। इन्होंने बैग से पांच हजार नगदी निकाल कर बैग व लैपटॉप को बस स्टैंड पर खड़े पिकअप वाहन में रख दिया। पुलिस ने तुरंत ही पिकअप से लैपटॉप और बैग बरामद कर लिया। यह सामग्री सीए को वापस लौटा दी गई।
Published on:
26 Jul 2024 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
