scriptबदल गया है ट्रेन का समय, यात्रा से पहले कर लें चैक | Change in timing of two passenger trains going to Konkan | Patrika News
रतलाम

बदल गया है ट्रेन का समय, यात्रा से पहले कर लें चैक

2 नवंबर से बदल जाएगा समय…फिर से पूर्व के समय से चलेगी ट्रेन

रतलामOct 31, 2021 / 08:16 pm

Shailendra Sharma

train_time.jpg

रतलाम. रेलवे ने कोंकण जाने वाली दो यात्री ट्रेनों के समय में एक बार फिर बदलाव किया है। जुलाई के महीने में भी मानसून को देखते हुए इन दोनों ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया था लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों के समय को एक बार फिर बदला जा रहा है। 2 नवंबर से ये दोनों ट्रेनें फिर से अपने पूर्व के समय से चलेंगी। रेलवे प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया ट्रेन नंबर 09331 कोचुवली इंदौर व ट्रेन नंबर 09332 इंदौर कोचुचली को पूर्व के समय पर ही चलाया जाएगा।

 

इस तरह चलेगी अब ट्रेन
ट्रेन नंबर 09332 इंदौर कोचुचली स्पेशल एक्सप्रेस 2 नवंबर से इंदौर से प्रति मंगलवार को रात 9.40 बजे चलकर, देवास 10.12 बजे, उज्जैन 11.05 बजे, नागदा मध्यरात्रि 12.05 बजे, रतलाम 12.45 बजे, दाहोद 2.14 बजे होते हुए प्रति गुरूवार को दोपहर 3 बजे कोचुचली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09331 कोचुचली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 5 नवंबर से प्रति शुक्रवार को सुबह 11.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद में शनिवार रात 9.33 बजे पहुंचेगी इसके बाद रतलाम 11.20 बजे, नागदा मध्यरात्रि 12.18 बजे रविवार, उज्जैन 1.20 बजे, देवास 2.01 बजे होते हुए रविवार को तड़के 4.40 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

देखें वीडियो- इस मंदिर में ऐसी है विष्णु की माया कि खुद चलकर आती है लक्ष्मी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x857csr
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो