scriptजब स्कूल बंद तो फीस क्यों, फीस ना लेने की उठने लगी मांग | corona with fight | Patrika News
रतलाम

जब स्कूल बंद तो फीस क्यों, फीस ना लेने की उठने लगी मांग

अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस ने दिया कलेक्टोरेट पहुंचकर दिया ज्ञापन

रतलामJun 03, 2020 / 06:10 pm

Yggyadutt Parale

जब स्कूल बंद तो फीस क्यों, फीस ना लेने की उठने लगी मांग

जब स्कूल बंद तो फीस क्यों, फीस ना लेने की उठने लगी मांग

रतलाम। कोरोना महामारी के कारण विगत दो माह से पूरे भारत वर्ष में लॉकडाउन होने के कारण स्कूल, कॉलेज सब बंद पडे़ है। एेसे में स्कू लों द्वारा बच्चों व अभिभावकों से मांगी जा रही फीस को माफ कराए जाने के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस रतलाम विंग ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। दरअसल कोरोना के चलते आम जनता के काम धंधे बंद होने के कारण आय में भारी कमी हुई है। एेसी विषम परिस्थिति के चलते स्कूल कॉलेज कब तक खुलेंगे, इसको लेकर प्रशासन का फैसला अभी तक नहीं हो पाया हैं और इस बीच स्कूल प्रबंधन फीस के लिए दबाव बना रहे है जो कि गलत है।

स्कूल प्रशासन 12 माह की फ ीस जून से जून तक जमा करवाता हैं। अभिभावकों ने जून २०19 से जून २०20 तक की फ ीस जमा करवा रखी हैं। नया सत्र अभी चालू भी नहीं हुआ है और स्कूल प्रबंधन उपभोक्ताओं पर फ ीस जमा करवाने का दबाव डाला रहा हैं। रिएडमिशन यूकेजी से क्लास 1 में जाने के बाद रिएडमिशन फ ीस ली जाती हैं, रिएडमिशन फ ीस जमा करने पर दबाव बनाया जा रहा है। एेसे में निवेदन है कि स्कूलों को आदेशित करें कि ऐसी विषम परिस्थिति में स्कूल, उपभोक्ताओं की फीस माफ करें। फीस माफी को लेकर भी कुछ बिंदु तय किए है जिनमें मुख्य रूप से रिएडमिशन फ ीस माफ करवाने, पहली किश्त में अन्य चार्जेस होते हैं उन्हे माफ कराया जाए, दूसरी किश्त जो 4 माह की फ ीस होती हैं, वह भी माफ करवाई जाए, समय-समय पर अन्य चार्जेस लिए जाते हैं, वह भी माफ कराए जाए। ज्ञापन के दौरान उपभोक्ता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविकुमार शर्मा, शहर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष दीपू सरदार, जिला उपाध्यक्ष परवेज जार्ज, विपिन जार्ज, जोएब आरिफ , अनिल भटनागर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Home / Ratlam / जब स्कूल बंद तो फीस क्यों, फीस ना लेने की उठने लगी मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो