scriptबड़ी खबर : रेलवे ने इन ट्रेन के समय में किया बड़ा बदलाव | indian railway change train time table | Patrika News

बड़ी खबर : रेलवे ने इन ट्रेन के समय में किया बड़ा बदलाव

locationरतलामPublished: Jan 26, 2021 12:13:17 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली 11 जोड़ी गाडियों के समय में परिवर्तन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली 11 जोड़ी ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

Daily train passengers - दैनिक रेलयात्री परेशान, रोजी रोटी का संकट

Daily train passengers – दैनिक रेलयात्री परेशान, रोजी रोटी का संकट

रतलाम. पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव कर दिया है। इन बदलाव को आगामी 27 जनवरी से लागू किया जा रहा है। बदले समय में शामिल की गई ट्रेन में कई महत्वपूर्ण यात्री गाड़ी शामिल की गई है। बड़ी बात यह है कि कुछ के समय में बदलाव करते हुए उनको पूर्व के समय से पहले चलाया जाएगा तो कुछ को समय के बाद चलाया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर स्‍पेशल अवंतिका एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस,वलसाढ़ पुरी वलसाढ़ स्‍पेशल एक्‍सप्रेस के आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया गया है।
khajuraho to delhi train started
अवंतिका एक्सप्रेस में बदलाव

– 02961/09962 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल अवंतिका सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)- गाड़ी संख्‍या 02961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जनवरी से अगले आदेश तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रतिदिन रात 8.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद में तड़के 4.23-4.25, मेघनगर 4.58/5.00, थांदलारोड 5.10/5.11, बामनिया 5.41/05.42, रतलाम 6.20/6.25, खाचरोद 6.49/6.51, नागदा 7.04/7.09, उज्‍जैन 8.00/8.05, देवास 8.41/8.43 होते हुए प्रतिदिन सुबह 9.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 02962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल अवंतिका एक्‍सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक इंदौर से प्रतिदिन शाम को ५ बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास 5.26/5.28, उज्‍जैन 6.20/6.25), नागदा 7.15/7.20), खाचरोद 7.31-7.33, रतलाम में रात 8.00/8.05, बामनिया 8.43/8.44), थांदला रोड 9.06/9.07, मेघनगर 9.14/9.16 एवं दाहोद 9.40/9.42 होते हुए प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे मुम्‍बई सेंट्रल स्‍टेशन पहुंचेगी।
उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल
– 02901/02902 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (त्रिसाप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 02901 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक, बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को रात 11.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद में सुबह 6.29/6.31, रतलाम 8.10/8.30, जावरा 8.59/9.00, मंदसौर 9.35/9.40, नीमच 10.33/10.35, निम्‍बाहेड़ा 11.05/11.06, चित्‍तौडग़ढ़ में दोपहर 12.15/12.25 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दोपहर 2.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02902 उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी से अगले आदेश तक, उदयपुर से प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को रात 9.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौडग़ढ़ में रात 11.10/11.20, निम्‍बाहेड़ा 11.46/11.47, नीमच 12.15/12.17, मंदसौर 1.10/1.12, जावरा 1.53/1.54, रतलाम 3.05/3.25, दाहोद 4.54/4.56 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दोपहर 1.25 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍टेशन पहुंचेगी।
AIGC protested against running of Bhopal-Jodhpur train from Guna depot
IMAGE CREDIT: patrika
अहमदाबाद पटना अहमदाबाद अजिमाबाद सुपरफास्‍ट
– गाड़ी संख्‍या 02947/02948 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद अजिमाबाद सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस- गाड़ी संख्‍या 02947 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जनवरी से अगले आदेश तक, अहमदाबाद से प्रति सोमवार एवं बुधवार को रात 9.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन 3.10/03.20 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन सुबह 4.10 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02948 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी से अगले आदेश तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन रात 9.45/9.55 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन सुबह 3.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल
– गाड़ी संख्‍या 09075/09076 बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09075 बान्‍द्रा टर्मिनस रामनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार को सुबह 5.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद में दोपहर 12.43/12.45, रतलाम 2.30/2.50, नागदा 3.43/3.45 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे रामनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09076 रामनगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी से अगले आदेश तक रामनगर से प्रति शुक्रवार को शाम 4.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा 9.33/9.35, रतलाम 10.10/10.30 एवं दाहोद 11.52/11.54 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन रात 8.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
Special Train : मुम्बई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस 28 से पटरी पर दौड़ेगी
दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल
– गाड़ी संख्‍या 09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (त्रिसाप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09165 अहमदाबाद दरभंगा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 27 जनवरी से अगले आदेश तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को रात 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद 2.55/2.57, मेघनगर 3.21/3.23, रतलाम 4.50/4.55, खाचरोद 5.19/05.21, नागदा 5.40/5.45, उज्‍जैन 6.50/7.05, तराना रोड 7.30/7.32 एवं मक्‍सी 7.53/7.55 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन शाम को 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09166 दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी से अगले आदेश तक दरभंगा से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को सुबह 4.37 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी दोपहर 3.45/3.47, तराना रोड 3.54/3.56, उज्‍जैन 4.35/4.45, नागदा 5.40/5.45, खाचरोद 5.55/5.57, रतलाम 6.30/6.35, मेघनगर 7.36/7.38 एवं दाहोद 8.02/8.04 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन रात 1.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल
– गाड़ी संख्‍या 09167/09168 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(सप्‍ताह में चार दिन)- गाड़ी संख्‍या 09167 अहमदाबाद वाराणसी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को रात 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद 2.55/2.57, मेघनगर 3.21/3.23 रतलाम 4.50/4.55, खाचरोद 5.20/5.22, नागदा 5.40/5.45, उज्‍जैन 6.50/7.05, तराना रोड 7.30/7.32 एवं मक्‍सी 7.53/7.55 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 9.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09168 वाराणसी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी से अगले आदेश तक वाराणसी से प्रति मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 2.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी 3.45/3.47, तराना रोड 3.54/3.56, उज्‍जैन 4.35/4.45, नागदा 5.40/5.45, खाचरोद 5.55/5.57, रतलाम में शाम 6.30/6.35, मेघनगर 7.36/7.38 एवं दाहोद रात 8.02/8.04 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 1.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
After eight months, this train will run on Khajuraho, Chhatarpur route
IMAGE CREDIT: patrika
वलसाढ़ पुरी वलसाढ़ सुपरफास्‍ट
– गाड़ी संख्‍या 09209/09210 वलसाढ़ पुरी वलसाढ़ सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस(साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09209 वलसाढ़ पुरी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जनवरी से अगले आदेश तक वलसाढ़ से प्रति गुरूवार को रात 8.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद 12.38/12.40, रतलाम रात 2.30/2.35, उज्‍जैन 4.10/4.15, एवं मक्‍सी 4.50/4.52 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 9.30 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09210 पुरी वलसाढ़ स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी से अगले आदेश तक पुरी से प्रति रविवार को रात 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी 2.12/2.14, उज्‍जैन 3.05/3.10, रतलाम 4.50/4.55, एवं दाहोद 6.22/6.24 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 12 बजे वलसाढ़ पहुंचेगी।
बांद्रा गाजीपुर सिटी स्‍पेशल
– गाड़ी संख्‍या 09041/09042 बांद्रा गाजीपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (द्वि‍साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09041 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को रात 11.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम 8.10/8.30 होते हुए ट्रेन चलने के तीसरे दिन 8.20 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09042 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी से अगले आदेश तक गाजीपुर सिटी से प्रति मंगलवार एवं रविवार को शाम 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम शाम 5.40/6.00 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 4.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
Train and passenger in Katni Mudwara railway station.
IMAGE CREDIT: Raghavendra
बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल
– गाड़ी संख्‍या 09037/09038 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में चार दिन)- गाड़ी संख्‍या 09037 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 29 जनवरी से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रात 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद 5.53/5.55, मेघनगर 6.19/6.21, बामनिया 6.51/6.53, रतलाम 7.45/7.55, खाचरोद 8.19/8.21 एवं नागदा 8.57/9.02 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09038 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 1 फरवरी से अगले आदेश तक गोरखपुर से प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को शाम 5.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा शाम 4.15/4.20, खाचरोद 4.30/4.32, रतलाम 5.05/5.15, बामनिया 5.52/5.54, मेघनगर 6.21/6.23 एवं दाहोद 6.47/6.49 होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 4.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. स्‍पेशल
– गाड़ी संख्‍या 09021/09022 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)- गाड़ी संख्‍या 09021 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ जंक्‍शन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 30 जनवरी से अगले आदेश तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को दोपहर 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद में शाम 7.21/7.23 एवं रतलाम में रात 9.05/9.25 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दोपहर 2.20 बजे लखनऊ जंक्‍शन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 09022 लखनऊ जंक्‍शन बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 31 जनवरी से अगले आदेश तक प्रति रविवार को शाम 5.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम में सुबह 10.30/10.50 एवं दाहोद 12.14/12.14 होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन रात 8.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो