scriptमहंगाई आसमान पर, खाने पीने की वस्तुएं हो रही हाथ से दूर | Inflation is on the sky, food items are getting out of hand | Patrika News
रतलाम

महंगाई आसमान पर, खाने पीने की वस्तुएं हो रही हाथ से दूर

देशी घी से लेकर सब्जियों के दाम में हुई वृद्धि

रतलामAug 09, 2022 / 10:01 pm

Ashish Pathak

Inflation is on the sky, food items are getting out of hand

महंगाई आसमान पर, खाने पीने की वस्तुएं हो रही हाथ से दूर

रतलाम. एक तरफ त्योहार तो दूसरी तरफ आसमान की तरफ जाती महंगाई। कभी घी महंगा तो कभी तुअर की दाल महंगी। लगातार बढ़ती महंगाई ने मध्यम वर्ग के लिए घर चलाना मुश्किल कर दिया है। पिछले दस दिनों में तुअर दाल में 10 रुपए किलो, शक्कर में 2 रुपए किलो, चावल में 5 रुपए किलो, रवा-मैदा और पोहा में 10 रुपए किलो का उछाल आ गया है। देसी घी का डिब्बा भी 250 रुपए तेज हो गया है। इधर सब्जियां भी तेवर दिखा रही हैं।
ऊपर से बढ़ रहे देसी घी के दाम

देसी घी कारोबारी आशीष कुमार सकलेचा ने बताया कि पिछले सात दिन में ही देसी घी के दाम में 200-250 रुपए की तेजी आ चुकी है। बाजार में कंपनियों के रेट ऊंचे हैं, लेकिन अभी स्टॉक का माल ही बिक रहा है। दूध पाउडर भी 260 रुपए किलो से बढ़कऱ 340 रुपए किलो पर जा पहुंचे हैं। कंपनियों के पास दूध की कमी होने और त्योहारी मांग निकलने के कारण देसी घी के दाम लगातार बढऩा बताया जा रहा है। आगे इसमें और भी उछाल आ सकता है।
सब्जियां हो रही महंगी

सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले लोकेंद्र सिंह और रवि सिंह के अनुसार बारिश के मौसम के कारण रोजाना दाम ऊपर-नीचे हो रहे हैं। सोमवार को यहां टिंडा 75 रुपए, धनिया 140 रुपए, करेला 65 रुपए, शिमला मिर्च 85 रुपए, पत्तागोभी 60 रुपए, फूलगोभी 80 रुपए, बैंगन 35 रुपए, भिंडी 40 रुपए किलो भाव में बिक्री हुई है। वहीं ठेलों पर सब्जियों के दाम और भी अधिक हैं।
ऐसे बढ़े दाम

खाद्य सामग्री पहले अब

तुअर दाल 110 120

उड़द धुली दाल 110 120

मूंग छिलका दाल 85 90

शक्कर 40 42

रिफाइंड तेल 135 145
आटा 28 34

रवा-मैदा 30 40

चावल 40 100

पोहा 40 50

(नोट – दाम प्रति किलो की दर में)

Home / Ratlam / महंगाई आसमान पर, खाने पीने की वस्तुएं हो रही हाथ से दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो