scriptVIDEO इस दम्पत्ति ने खुशी-खुशी लुटा दिया सांसारिक वैभव…क्यों, पढ़े पूरी खबर | Jain Diksha Mahotsav | Patrika News
रतलाम

VIDEO इस दम्पत्ति ने खुशी-खुशी लुटा दिया सांसारिक वैभव…क्यों, पढ़े पूरी खबर

VIDEO इस दम्पत्ति ने खुशी-खुशी लुटा दिया सांसारिक वैभव…क्यों, पढ़े पूरी खबर

रतलामApr 15, 2019 / 10:33 pm

Gourishankar Jodha

patrika

VIDEO इस दम्पत्ति ने खुशी-खुशी लुटा दिया सांसारिक वैभव…क्यों, पढ़े पूरी खबर

रतलाम। सोमवार सुबह शहर में एक दम्पत्ति ने खुशी-खुशी सांसारिक वैभव क्या लुटाया…सर्वत्र जय-जयकार गूंज उठी। मुमुक्षु अमृत मूणत एवं किरण मूणत ने वर्षीदान वरघोड़े में जमकर वैभव लुटाया, उन्होंने संसार से जुड़ी वस्तुओं को धर्मालुओं में बांटा। उत्साह और उल्लास के बीच निकले वरघोड़े का जगह-जगह पलक-पावडे बिछाकर स्वागत किया। मूणत दंपत्ति मंगलवार को जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। इससे पूर्व नागर वास स्थित उनके निवास से सुबह 7 बजे महाभिष्क्रिमण यात्रा निकाली जाएगी।
चन्दनमल कोमलबाई मूणत परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीक्षा महोत्सव के तहत सोमवार सुबह नागर वास से वर्षीदान वरघोड़ा एवं शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। वरघोड़े में मुमुक्षु दंपत्ति रथ में सवार होकर आम जन को संसार की वस्तुएं लुटाते हुए निकले। उन्हें देखने के लिए कई धर्मानुरागी सडक़ों पर उमड़े। जगह-जगह वरघोड़े का स्वागत किया गया। इस दौरान समाजजनों की निर्धारित वेशभूषा अलग ही छटा बिखेर रही थी।
patrika
अनुकूलताएं होते हुए संयम मार्ग का निर्णय वीरता
नोलाईपुरा स्थानक में प्रवर्तकश्री जिनेंद्र मुनि ने कहा कि सारी प्रतिकूलता में कोई कुछ भी निर्णय ले सकता है, लेकिन सारी अनुकुलताएं होते हुए संयम मार्ग पर चलने का निर्णय वीरता का परिचायक है। पंचम काल में साधु बनने वाले इंसान को महान बताया गया है। इस मौके पर मुमुक्षु दंपत्ति के पुत्र सौरभ मूणत ने भावपूर्ण विचार रखे। उन्होंने माता-पिता को संयमी जीवन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। पुत्री शिल्पा पिरोदिया ने मार्मिक स्तवन प्रस्तुत किया। धर्मसभा का संचालन विरेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकागण उपस्थित थे।
मंगलवार को निकलेगी महाभिनिष्क्रमण यात्रा
सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सौरभ मूणत ने बताया कि मालव केसरी सौभाग्यमल महाराज, आचार्य प्रवरश्री उमेश मुनि एवं श्रमण संघीय प्रवर्तकश्री प्रकाशमुनि के आशीर्वाद से उनके पिता अमृत मूणत एवं माता किरण मूणत 16 अप्रैल को प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनि मसा के के मुखारविंद से जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। दीक्षा महोत्सव श्री गोपाल गौशाला कालोनी स्थित श्री सौभाग्य अणु वाटिका में सुबह 8.45 बजे होगा। इससे पहले सुबह 7.30 बजे नागर वास से महाभिनिष्क्रमण यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने धर्मप्रेमी नागरिको से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Home / Ratlam / VIDEO इस दम्पत्ति ने खुशी-खुशी लुटा दिया सांसारिक वैभव…क्यों, पढ़े पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो