#MadhyaPradesh में गजब यह जिला, कम वोट पर भी जीत जाते प्रत्याशी
रतलामPublished: Oct 17, 2023 05:40:50 pm
Madhya Pradesh में राजस्थान से सटे इस जिले में मतदान कम हो तो भी प्रत्याशी जीत जाते है। अब कलेक्टर ने मतदान बेहतर कराने के लिए कमर कस ली है।


Madhya Pradesh ELECTION LATEST NEWS
नीमच. जिले में आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। पिछले तीन चुनाव का ट्रेंड देखें तो नजर आएगा कि जिसने चुनाव जीता उसको कभी 55 प्रतिशत मतदाताओं ने भी मतदान नहीं किया है। तीनों विधानसभा सीट के नतीजों को देखे तो ये साफ है कि यहां पिछले विधानसभा चुनाव में मनासा सीट से जीतने वाले प्रत्याशी को 56 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि इस सहित पूर्व के चुनाव में कभी भी ये नंबर 55 प्रतिशत भी नहीं पहुंचा है।