scriptबुधवार को ग्यारस, इन 6 राशि वालों के लिए बन रहा धन देने वाला महायोग | Maha Yog giving money for these 6 zodiac signer | Patrika News
रतलाम

बुधवार को ग्यारस, इन 6 राशि वालों के लिए बन रहा धन देने वाला महायोग

बुधवार को ग्यारस, इन 6 राशि वालों के लिए बन रहा धन देने वाला महायोग

रतलामMay 14, 2019 / 02:21 pm

Ashish Pathak

astrology

angarak chaturthi and saravrth siddhi yoga in astrology

रतलाम। इन दिनों धर्म कर्म का माह वैशाख चल रहा है। बुधवार को शुक्ल पक्ष की ग्यारस है। इस ग्यारस में 6 राशि वालों के लिए धन देने वाला महायोग बन रहा है। इस दिन धन अधिक मिले इसके लिए एक छोटा सा टोटका या उपाय कर लिया जाए तो बड़ा लाभ होता है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने इंद्रा नगर में भक्तों को कही।
astrology
ज्योतिषी रावल ने बताया बुधचार को चंद्रमा दिनभर कन्या राशि व हस्त नक्षत्र में रहेगा। हस्त नक्षत्र का चंद्रमा विशेष रुप से धन देने के योग बनाता है। इस योग में अधिक धन का लाभ हो इसके लिए सुबह 10 बजे पूर्व अगर 6 राशि वाले पीपल को जल चढ़ाए तो अधिक लाभ होगा।
astrology
इसलिए महत्व है इस ग्यारस का

आमतोर पर हर प्रकार की ग्यारस का विशेष महत्व होता है। जो इस दिन दान करता है या व्रत करता है उनको कई प्रतिशत बढ़कर लाभ होता है। वैशाख माह को धर्म की दृष्टि से सबसे अधिक महत्व वाला माना गया है। इस माह की किसी भी तिथि को किए गए शुभ कार्य लाभ देते है, लेकिन ग्यारस का विशेष महत्व रहता है।
astrology
इन नक्षत्र वालों को लाभ का योग

भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशीरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वभाद्रपदा, रेवती नक्षत्र वालों के लिए बुधवार का दिन बडे़ लाभ का योग लेकर आ रहा है। इस दिन इन नक्षत्र वालों को चाहिए सुबह उठकर स्नान आदि करके 10 बजे पहले पीपल को जल चढ़ाए। इससे धन का लाभ होगा।
astrology
इन राशि को लाभ का योग

बुधवार को ग्यारस के दिन मंगल की पहली राशि मेष, चंद्रमा की राशि कर्क, बुध की राशि कन्या, गुरु की राशि धनु के साथ मीन राशि वालों को लाभ होगा। दोपहर 12 बजकर 26 मिनट से 2 बजकर 5 मिनट तक राहुकाल रहने से शुभ कार्यो को नहीं करना बेहतर रहेगा।
astrology

Home / Ratlam / बुधवार को ग्यारस, इन 6 राशि वालों के लिए बन रहा धन देने वाला महायोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो