scriptउड़द खरीदी के अंतिम दिन भी करमदी के धराड़ केंद्र पर धांधली | Mung-Udad News | Patrika News
रतलाम

उड़द खरीदी के अंतिम दिन भी करमदी के धराड़ केंद्र पर धांधली

उड़द खरीदी के अंतिम दिन भी करमदी के धराड़ केंद्र पर धांधली

रतलामJan 25, 2019 / 11:10 pm

Gourishankar Jodha

patrika

उड़द खरीदी के अंतिम दिन भी करमदी के धराड़ केंद्र पर धांधली

रतलाम। करमदी वेयर हाउस स्थित धराड़-नामली समर्थन मूल्य पर उड़द खरीदी के अंतिम दिन भी धांधली होती रही। शासन द्वारा 19 के स्थान पर 25 जनवरी बढ़ा दी थी। लेकिन एक किसान ने 14 जनवरी को आए मैसेज के बाद १९ जनवरी को अपने रिश्तेदार की उपज तुलवादी और और तारिख बढऩे के बाद 25 जनवरी को पुन: अपनी उपज ट्राली में भरकर घर से ले आया, वह भी दूसरे के पंजीयन पर फिर बाद में अपना पंजीयन लेने के लिए घर गया और शाम 5.45 बजे तक तौल करवाया।
अंतिम दिन दोपहर 3.40 बजे धराड़ केंद्र पर पहुंची ग्राम दंतोडिय़ा के किसान की उड़द से भरी ट्राली का सैंपल शाम 5.30 बजे जांच कर चलना लगाने के लिए कहा गया। बता दे कि इसके पूर्व सर्वेयर जीवनसिंह के चेक किए और धराड़ खरीदी केंद्र के कर्मचारियों की जानकारी के बगैर ही किसान द्वारा हम्माल अंसार से चलना लगाने के लिए कह दिया। ट्राली पर चलना लग गया और कर्मचारी काम भी करने लगे।
हम्माल लगा रहे प्रति क्विंटल 20 रुपए का फटका
पत्रिका ने मौके पर पहुंचकर किसान से पूछा की उड़द पर चलना लगाने के लिए किसने कहा तो किसान, केंद्र पर ख़े कर्मचारियों की तरफ इशारा किया। सर्वेयर ने पास कर दिया तो किसान का कहना था कि नहीं, यानि बगैर उपज व पंजीयन देखे किसान को चलना लगाकर हम्माल प्रति क्विंटल 20 रुपए का फटका लगा रहे थे। जब किसान से पंजीयन के संबंध में पूछा तो उसने किसी और का पंजीयन बताया और कहने लगा की पंजीयन भूल गया हूं, घर से लेकर आना पड़ेगा और वहां से चला गया। मौके पर मौजूद खरीदी केंद्र कर्मचारी विशाल शर्मा ने बताया कि बगैर उड़द के देख चलना नहीं लगा सकते यह काम सर्वेयर का है कि उपज में चलना लगाना है कि नहीं। लेकिन यह सब काम सभी उपस्थित केंद्र के कर्मचारियों के सामने हो रहा था।

सर्वेयर के जाने से शाम 5.30 बजे बाद तुले उड़द
किसान दूसरा पंजीयन लेने गया और सर्वेयर चाय पीने का कहकर 5 बजे गया, किसान के पुत्र राधेश्यम पाटीदार ने बताया कि 14 जनवरी को मैसेज आया था। इसी पंजीयन पर पहले 19 जनवरी को 4 क्विंटल मामाजी का उड़द तौला था, आज घर का उड़द एक ट्राली में भरकर लाए है। इस मध्य सर्वेयर नहीं आने पर खरीदी केंद्र के कर्मचारियों ने नोडल अधिकारी को शिकायत की सर्वेयर को कई बार फोन लगाया पर वह यह कहकर फोन काट रहा था कि पहले किसान से लिखित में लो, तब आकर देखूंगा। करीब 5.30 बजे कर्मचारियों के काफी बुलाने आया और फिर चलना का लिखकर चला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो