15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा बदलाव : अब स्टेशन पर पहुंचते ही अपने आप खुलेंगे ट्रेन के दरवाजे

स्टेशन आते ही अपने आप खुलेंगे ट्रेन के दरवाजे..सिग्नल होते ही हो जाएंगे बंद...

2 min read
Google source verification
train.jpg

रतलाम. रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए व्यवस्थाओं में बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने मुंबई रतलाम दिल्ली मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में तेजस श्रेणी के डिब्बे जुड़ने के बाद बड़ा बदलाव किया है। अब इस ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही अपने आप ट्रेन के डिब्बों के दरवाजे खुलते हैं और सिग्नल होते ही दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं। इससे बड़ा लाभ यह है कि जब तक दरवाजे नहीं खुले, कोई अपराध की नियत से न तो ट्रेन में आ सकता है नहीं चलती ट्रेन या ट्रेन के धीमे होने पर उतरकर जा सकता है। रेलवे यात्री सुविधा के लिए आए दिन कई तरह के निर्णय ले रहा है। इन निर्णय के अंतर्गत ही रेलवे ने 2017 में निर्णय लिया था कि सबसे पहले मुंबई रतलाम नई दिल्ली मुंबई राजधानी ट्रेन में तेजस ट्रेन के डिब्बे लगाए जाएं। हालांकि इस लिए गए निर्णय को अमलीजामा पहनाने में चार साल लग गए। इस निर्णय को अब यात्री भी पसंद कर रहे हैं।

बदलाव से बड़ा फायदा
लिफ्ट की तरह ट्रेन के दरवाजों के खुलने और बंद होने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पूर्व के वर्षो में राजधानी ट्रेन में चोरी से लेकर लूट तक की वारदाते हुई हैं। अब नई व्यवस्था में ट्रेन के दरवाजे सिर्फ तब खुलेंगे जब ट्रेन किसी स्टेशन पर पहुंचेगी ऐसे में अपराधों पर नियंत्रण लगेगा। इसके अलावा आपात हालात में ट्रेन के दरवाजे खोलने का अधिकार विशेष बटन से गार्ड व इंजन के चालक को रहेगा। इसके अलावा दरवाजे के करीब खड़े रहने के दौरान कई बार यात्री तेज गति की ट्रेन से गिर जाता है व दुर्घटना से लेकर मृत्यु तक होती रही है। दरवाजे बंद रहने से इस प्रकार की दुर्घटना पर रोक लग जाएगी।

ये भी पढ़ें- 'मेरा दोस्त मुझे बुला रहा है' लिखकर विधायक के बेटे ने खुद को मारी गोली


धुआं होते ही सूचना
तेजस श्रेणी के इन डिब्बों में सबसे बड़ा लाभ यह है कि आग लगने या धुआ निकलने ही अरली फायर डिटेक्शन वार्निंग सिस्टम काम करना शुरू कर देगा। ट्रेन के पॉवर कार, पैंट्री कार, विशेष सेवाओं के लोकोमोटिव को भी हाई-प्रेशर, वॉटर-मिस्ट फायर सप्रेशन सिस्टम से लैस किया गया है। ताकि आग लगने की स्थिति में महंगे उपकरणों को बचाया जा सके। आग लगने से जुड़ी सूचना के पूर्व में ही मिल जाने पर अफरा-तफरी का माहौल टाला जा सकेगा। रतलाम रेल मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि राजधानी व अगस्त क्रांति ट्रेन के डिब्बों को तेजस श्रेणी के डिब्बों से चलाना शुरू किया है। इससे बड़ा लाभ यह है कि अपराध होने की संभावना न्यूनतम हो गई है।

देखें वीडियो-