रतलाम

एक बार फिर से यात्रियों के लिए शुरु की जा रही हैं ये ट्रेनें

जयपुर-इंदौर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 जून से जबकि इंदौर-जयुपर ट्रेन 19 जून से चलेगी….

रतलामJun 15, 2021 / 11:52 am

Ashtha Awasthi

special train

रतलाम/भोपाल। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें बंद कर दी थी लेकिन अब एक बार फिर से यात्रियों के लिए ये ट्रेनें शुरु की जा रही हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों का ठहराव रेल मंडल के रतलाम सहित विभिन्न स्टेशन पर है। जयपुर-इंदौर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 जून से जबकि इंदौर-जयुपर ट्रेन 19 जून से चलेगी।

MUST READ: अब यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगी नई ट्रेन, रूट और किराए की जानकारी

IMAGE CREDIT: patrika

वहीं दूसरी ओर कोरोनाकाल में बंद हुई नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून से चलेगी। शताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से रद्द चल रही थी। शताब्दी एक्सप्रेस अब नियमित ट्रेन के तौर पर चलेगी। अभी तक यह स्पेशल ट्रेन के तौर पर चल रही थी।

– 12002 नई दिल्ली-हबीबगंज… नई दिल्ली से सुबह 6 बजे हबीबगंज के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल दोपहर 2:07 बजे पहुंचेगी, जबकि हबीबगंज दोपहर 2:40 बजे।

– 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली. हबीबगंज से दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। भोपाल दोपहर 3:27 बजे आएगी और 3:30 बजे रवाना हो जाएगी। नई दिल्ली स्टेशन पर रात 11:50 बजे पहुंचेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.