scriptVIDEO रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए | Record 70 thousand vaccines were administered in one day in Ratlam | Patrika News
रतलाम

VIDEO रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए

वैक्सीनेशन महा अभियान, रतलाम जिले में एक दिवस में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए

रतलामAug 25, 2021 / 09:24 pm

Ashish Pathak

रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए

रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए

रतलाम. कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 25 अगस्त को रतलाम जिले में नया रिकॉर्ड बनाया गया। अभियान के प्रथम दिवस 25 अगस्त को जिले में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ थे। इसके अलावा नियुक्त अन्य सभी अधिकारियों द्वारा भी व्यक्ति नेशन सेंटर्स पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की गई।
https://youtu.be/_AfIRWuXj6g
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि वैक्सीनेशन महा अभियान 2 के लिए राज्य शासन द्वारा जिले को अभियान के प्रथम दिवस 38000 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। प्रशासन द्वारा लक्ष्य में वृद्धि का आग्रह किया गया तब राज्य शासन द्वारा 60,000 का लक्ष्य दिया गया परंतु रतलाम जिले में सबके सहयोग से 25 अगस्त को 70000 टीके लगाए गए जो अब तक का एक रिकॉर्ड है।
रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए
IMAGE CREDIT: patrika
कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें

कलेक्टर ने आग्रह किया है कि अब तक जो भी व्यक्ति टीके से वंचित हैं वे 26 अगस्त को महा अभियान के दूसरे दिवस अपने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाएं तथा जिले को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें।
रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए
IMAGE CREDIT: patrika

Home / Ratlam / VIDEO रतलाम में एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार टीके लगाए गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो