रतलाम

अच्छी खबर : फिर शुरु हुईं ये दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, देखें टाइम टेबिल

शालिमार भुज शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सांतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस फिर पटरियों पर लौटीं…

रतलामAug 05, 2022 / 08:11 pm

Shailendra Sharma

Indian Railway Train Seat confirmation increased 2 times in 26 trains in IRCTC new system

रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा, उज्‍जैन एवं शुजालपुर स्‍टेशन पर ठहराव के साथ संचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 22830/22829 शालिमार भुज शालिमार एक्‍सप्रेस एवं रतलाम मंडल के चंदेरिया स्‍टेशन पर ठहराव के साथ परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 18009/18010 सांतरागाछी अजमेर सांतरागाछी एक्‍सप्रेस एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ने वाली हैं।

 

गाड़ी संख्‍या 22830/22829 शालिमार भुज शालिमार सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
गाड़ी संख्‍या 22830 शालिमार भुज सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस 06 अगस्‍त 2022 से शालिमार से हर शनिवार को 20.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (20.57/20.59 रविवार), उज्‍जैन (23.05/23.10), नागदा(00.05/00.07 सोमवार) एवं रतलाम(00.45/00.50 सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 14.45 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 22829 भुज शालिमार एक्‍सप्रेस 09 अगस्‍त 2022 से अगली सूचना तक भुज से प्रति मंगलवार को 15.05 बजे प्रस्‍थान कर रतलाम मंडल के रतलाम (03.15/03.25 बुधवार), नागदा (04.13/04.15), उज्‍जैन (05.10/05.15) एवं शुजालपुर (06.42/06.44) होते हुए प्रति गुरूवार को 09.30 बजे शालिमार पहुंचेगी।

 

इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झासरगुडा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, अनुपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संतहिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, सामाख्‍याली, भचाऊ, गांधीधाम एवं आदीपुर स्‍टेशनों पर स्टॉपेज होगा। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें

शपथ लेते ही नए सरपंच ने शुरु की अड़ीबाजी, 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया

 

गाड़ी संख्‍या 18009/18010 सांतरागाछी अजमेर सांतरागाछी एक्‍सप्रेस
गाड़ी संख्‍या 18009 सांतरागाछी अजमेर एक्‍सप्रेस 05 अगस्‍त, 2022 से सांतरागाछी से प्रति शुक्रवार को 13.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (01.28/01.43 रविवार) होते हुए प्रति रविवार को 04.55 बजे अजमेर पहुंचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 18010 अजमेर सांतरागाछी एक्‍सप्रेस 07 अगस्‍त 2022 से प्रति रविवार को अजमेर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया (02.55/03.10 सोमवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 14.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

 

इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खड़गपुर, टाटानगर, मूरी, बरकाकाना, टोरी, डाल्‍टनगंज, गढवा रोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें

VIDEO NEWS : जब कोबरा सांप ने उगला 5 फीट लंबा सांप तो लोगों के खड़े हो गए रोंगटे



Home / Ratlam / अच्छी खबर : फिर शुरु हुईं ये दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, देखें टाइम टेबिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.