scriptSpecial Train for Ujjain Mahakal : सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात, उज्जैन के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें | Special Train for Ujjain Mahakal Temple in Sawan Month to Bhopal and Guna | Patrika News
रतलाम

Special Train for Ujjain Mahakal : सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात, उज्जैन के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Special Train for Ujjain Mahakal : सावन के महीने में उज्जैन आने जाने वाले यात्रियों की संख्या और ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने लिया बड़ा फैसला। उज्जैन के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे…

रतलामJul 29, 2023 / 09:36 pm

Shailendra Sharma

ujjain_train.jpg

Special Train for Ujjain Mahakal : सावन के महीने में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। सावन महीने में महाकाल के भक्तों को रेलवे ने बड़ा तोहफा देते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रावण मास एवं अधिकमास के दौरान उज्‍जैन आने/जाने वाले यात्रियों की संख्‍या एवं ट्रेनों में अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन से गुना एवं उज्‍जैन से भोपाल के बीच जुलाई-अगस्‍त महीने में सप्‍ताह में दो दिन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

उज्जैन-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्‍या 09305/09306 उज्‍जैन भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर:- गाड़ी संख्‍या 09305 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्‍त, 2023 तक उज्‍जैन से हर रविवार एवं सोमवार को और गाड़ी संख्‍या 09306 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्‍त 2023 तक भोपाल से प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी ।

समय सारणी और स्टॉपेज- ट्रेन संख्या उज्जैन से रविवार सुबह 10.10 पर चलेगी जो 10.52 पर मक्सी जंक्शन, 11.58 पर शुजालपुर जंक्शन, 12.43 पर सीहोर, 13.35 पर संत हिरदाराम नगर और 14.05 पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह लौटते वक्त सोमवार और मंगलवार को ट्रेन संख्या 09306 भोपाल से 14.40 पर चलेगी जो 15.05 पर संत हिरदाराम नगर, 15.37 पर सीहोर, 16.24 पर शुजालपुर जंक्शन, 17.29 पर मक्सी जंक्शन और 18.35 पर उज्जैन जंक्शन पहुंचेगी।

 

गुना- उज्जैन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्‍या 09303/09304 उज्‍जैन गुना उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर:- गाड़ी संख्‍या 09303 उज्‍जैन गुना स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्‍त, 2023 तक प्रति रविवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्‍या 09304 गुना उज्‍जैन स्‍पेशल ट्रेन 31 जुलाई से 29 अगस्‍त, 2023 तक प्रति सोमवार एवं मंगलवार को चलेगी।

 

समय सारणी व स्टॉपेज
– उज्जैन गुना स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 09303 रविवार एवं सोमवार को उज्जैन से शाम 19.50 (7.50) पर चलेगी जो 19.58 पर पिंगलेश्वर, 20.06 पर ताजपुर, 20.31 पर तराना, 20.58 पर मक्सी जंक्शन, 21.25 पर शाजापुर, 21.47 पर सारंगपुर, 22.16 पर पाचोर रोड, 22.46 पर ब्यावरा राजगढ़, 23.25 पर चचौरा बीनागंज, 23.43 पर कुंभराज,00.02 पर रुठियाई जंक्शन और 00.40 पर गुना पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09304 गुना उज्जैन स्पेशल पैसेंजर गुना से 1.10 पर चलेगी जो 1.33 पर रुठियाई जंक्शन, 1.53 पर कुंभराज, 2.13 पर चचौरा बीनागंज, 2.38 पर ब्यावरा राजगढ़, 3.08 पर पाचोर रोड,3.35 पर सारंगपुर, 4.18 पर शाजापुर, 5.00 पर मक्सी जंक्शन, 5.20 पर तराना, 5.47 पर ताजपुर, 6.17 पर पिंग्लेश्वर और 6.40 पर उज्जैन पहुंचेगी।

Home / Ratlam / Special Train for Ujjain Mahakal : सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात, उज्जैन के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो