रतलाम

आदमखोर हुए आवारा कुत्ते, 4 साल के मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला

बगीचे में खेल रहे महिला पुलिसकर्मी के बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला..कई जगह काटा..

रतलामOct 31, 2021 / 09:25 pm

Shailendra Sharma

रतलाम. रतलाम में आवारा कुत्ते आदमखोर होते जा रहे हैं। बीते 10 दिनों में शहर में आवारा कुत्तों ने दूसरे बच्चे पर हमला किया है। इस बार घटना शहर के पुलिस लाइन इलाके की है जहां रविवार की सुबह पार्क में खेल रहे एक 4 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने मासूम को कई जगह पर काटा है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में कुत्ते मासूम को नोंच रहे थे और अगर स्थानीय लोग वक्त पर नहीं पहुंचते तो बच्चे की जान भी जा सकती थी।

जानकारी के मुताबिक सरवन थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी सीमा पुलिस लाइन में रहती हैं। उनका 4 साल का बेटा रितिक घर के पास बगीचे में खेल रहा था, तभी वहां कुत्तों का झुंड पहुंचा और रितिक पर जानलेवा हमला कर दिया। रितिक घबरा गया और चिल्लाते हुए रोने लगा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। रितिक के पिता कमलेश ने बताया की उनका बेटा रितिक बगीचे में खेल रहा था, और मात्र दो मिनट हुए थे कि कुत्ते आए और उस पर हमला कर दिया। रतलाम में बीते 10 दिनों में आवारा कुत्तों के हमले की यह दूसरी घटना है। बता दें कि बीते दिनों अशोकनगर से भी आवारा कुत्ते के मासूम बच्चे पर झटने की घटना सामने आई थी। तब सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि कुत्ते ने सीधे बच्चे की गर्दन पर अटैक किया था।

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के निजी पलों का वीडियो बनाकर वायरल किया तो महिला ने उठाया खौफनाक कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.