scriptबड़ी खबर: रेलवे ने दिया यात्रियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, पहली बार खिड़की से टिकट पर मिलेगी ये सुविधा | The biggest gift given by the Railways to the passengers | Patrika News
रतलाम

बड़ी खबर: रेलवे ने दिया यात्रियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, पहली बार खिड़की से टिकट पर मिलेगी ये सुविधा

बड़ी खबर: रेलवे ने दिया यात्रियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, पहली बार खिड़की से टिकट पर मिलेगी ये सुविधा

रतलामJun 02, 2018 / 01:41 pm

Ashish Pathak

The biggest gift given by the Railways to the passengers

The biggest gift given by the Railways to the passengers news

आशीष पाठक

रतलाम। भारतीय रेलवे ने अपने काउंटर या टिकट खिड़की से यात्रा का टिकट कराने वाले यात्रियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने आरक्षण फॉर्म में एक वर्ष में दूसरी बार बदलाव करते हुए बड़ी सुविधा यात्रियों को दे दी है। असल में कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन समायोजन योजना का लाभ देना रेलवे ने शुरू किया था, शुक्रवार से इसकी शुरुआत टिकट खिड़की से टिकट कराने वाले यात्रियों के लिए भी कर दी गई है। रतलाम सहित देशभर में इससे मंडल में खिड़की से टिकट कराने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।
The biggest gift given by the Railways to the passengers news
अब तक जब खिड़की से टिकट खरीदते है व प्रतिक्षा का टिकट मिलता है तो उसको आरक्षित कराने के लिए यात्री को काफी पापड़ बेलने पड़ते है। कई बार टिकट आरक्षित नहीं होता है। अब यात्रियों की यात्रा को आरामइायक बनाने के लिए रेलवे ने नई योजना लागू कर दी है। असल में 2015 में अल्टरनेट ट्रेन अकोमोडेशन स्कीम विकल्प की शुरुआत ऑनलाइन टिकट के यात्रियों के लिए की गई थी। इसमे एक ट्रेन में टिकट प्रतिक्षा का होने पर यात्री अधिकतम दो ट्रेन को आरक्षण के लिए चयनीत कर सकता था। कुछ दिन पूर्व इसमे से दो ट्रेन का विकल्प हटाकर यात्री के विवेक पर छोड़ दिया गया कि वे चाहे कितनी भी ट्रेन को चयनीत कर सके।
The biggest gift given by the Railways to the passengers news
अब ये करना होगा

फॉर्म में कुछ माह पूर्व आरक्षण फॉर्म में बदलाव करते हुए जेंडर में पुरुष व महिला के अलावा तीसरा विकल्प दिया गया था। अब इसमे बदलाव करते हुए आरक्षण फॉर्म में यात्रियों को विकल्प योजना चुनने का अवसर दिया गया है। इसके लिए यात्री को फॉर्म में सिर्फ हां या ना पर सही का निशाना लगाना होगा। अगर यात्री हां के निशान पर सही का निशान लगाते है तो उन्हें 12, 24 या 48 घंटे के भीतर रवाना होने वाली वैकल्पिक ट्रेन पर मार्क करना होगा। यात्रियों को आरक्षण फॉर्म पर आधार नंबर का उल्लेख करने का विकल्प भी पहली बार दिया गया है।
The biggest gift given by the Railways to the passengers news
एेसे मिलेगा लाभ

उदाहरण के लिए आप जयपुर से रतलाम या रतलाम से दिल्ली का टिकट खिड़की से आरक्षित कराते है व अब तक के नियम अनुसार वेटिंग का टिकट मिलता था तो यात्री यात्रा के लिए परेशान होते थे। अब नई सुविधा अनुसार यात्री यात्रा के लिए एक से अधिक ट्रेन का चयन फॉर्म में कर पाएंगे। इससे बड़ा लाभ ये होगा कि जिस ट्रेन में टिकट आरक्षित होगा, रेलवे उसमे सीट कंफर्म करके यात्री को मोबाइल पर मैसेज भेज देगी। बता दे की रतलाम रेल मंडल में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक टिकट की बुकिंग यात्रा के लिए काउंटर से होती है।
The biggest gift given by the Railways to the passengers news

Home / Ratlam / बड़ी खबर: रेलवे ने दिया यात्रियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, पहली बार खिड़की से टिकट पर मिलेगी ये सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो