scriptपत्रिका हरित प्रदेश…वृक्ष ही जीवन है, ये बचे, तो आप बचेंगे | The Tree Is Only Life, If You Survive, Then You Will Survive | Patrika News
रतलाम

पत्रिका हरित प्रदेश…वृक्ष ही जीवन है, ये बचे, तो आप बचेंगे

पत्रिका हरित प्रदेश…वृक्ष ही जीवन है, ये बचे, तो आप बचेंगे

रतलामAug 13, 2018 / 12:37 pm

Gourishankar Jodha

patrika

पत्रिका हरित प्रदेश…वृक्ष ही जीवन है, ये बचे, तो आप बचेंगे

रतलाम। वृक्ष ही जीवन है, ये बचे, तो आप बचेंगे का ध्येय लिए पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरित प्रदेश मध्य प्रदेश अभियान के अन्तर्गत हर रविवार को सामाजिक, संस्था-संगठनों के माध्यम से शहर सहित अंचल के अलग-अलग क्षेत्रों में नीम, करंज, आम, गुलाब, कटहल, बादाम, अशोक, आंवला, सहित फल, फूल और छायादार पौधो का रोपण किया जाकर उनके संरक्षण के लिए संकल्पित हो समाजजन बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं। रविवार सुबह भारतीय सिंधु सभा, शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट रतलाम के बेनर तले सिंधी समाजजनों ने उत्साह पूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर शहर के विरियाखेड़ी स्थित सिंधी गुरुद्वारा परिसर में पौधो का रोपण किया। शहर के पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने स्थित मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् और गौरव पैलेस कॉलोनी के शिव मंदिर परिसर में प्रजापति समाज जनकल्याण समिति की और से पौधारोपण किया गया।
बुनियादी समस्याओं के समाधान में पत्रिका समाचार पत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा-कृष्णानी
बुनियादी समस्याओं के समाधान में पत्रिका समाचार पत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, उसी श्रृंखला में पौधारोपण के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को प्रोत्साहित कर पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान प्रदान कर रहा है। हम इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं । यह बात भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी ने कही । वे भारतीय सिंधु सभा, शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट, पत्रिका समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए उदबोधित कर रहे थे । स्थानीय सिंधी गुरुद्वारा बिरियाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। जिला अध्यक्ष आनंद कृष्णानी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद करमचंदानी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, समाजसेवी मुरली करमचंदानी, भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा की प्रदेश मंत्री आशा कुंगवानी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष डिंपल भाग्यवानी, महामंत्री नम्रता करनानी, जय टेकचंदानी आदि ने किया। इस अवसर पर समाज के साधुराम मोतियानी, टी एस कुंगवानी, नारायणदास चांदवानी, कन्हैयालाल परयानी, काली करमचंदानी, संतोष लालवानी, हरीश करनानी, पुष्पा करमचंदानी, दीपा धनवानी, कविता नैनानी, सीमा गुरबानी, जया परयानी, ईश्वरी लालवानी, अंजलि पुरसनानी, दीपा करमचंदानी, प्रिया करमचंदानी, मौली करमचंदानी, हेमा खटवानी, काजल लालवानी आदि उपस्थित थे ।
गौरव पैलेस में पौधारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
शहर के पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने स्थित गौरव पैलेस कॉलोनी में के शिव मंदिर परिसर में मप्र जन अभियान परिषद् के जिला समन्वय रत्नेश विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रजापति समाज जनकल्याण समिति के कन्लैयालाल प्रजापति,मनोज प्रजापति, संतोष प्रजापति, आशा प्रजापति, तन्मय प्रजापति, जितेंद्र राव, सुभम सोनी, रोहित पाटीदार आदि ने बादाम, खेजड़ा, आवला, पिपल, अशोक आदि छाया-फल-फूलदार पौधो का रोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।
अनूठी परंपरा का निर्वाहन पौधों का जन्मदिन
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जेठाना के द्वारा जिन पौधों का गत वर्ष 200 पौधों का रोपण हुआ था। उसमें से 180 जीवित हैं और 21 नवीन पौधों का पौधारोपण किया गया एवं वर्षभर उनका संरक्षण कर आज उनका जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सदैव पेड़ पौधों को सजीव माना जाकर उनको देव तुल्य माना गया है, जिससे समाज उनका संरक्षण आध्यात्मिक होकर करते रहे। उसी दिशा में परिषद द्वारा एक वर्ष पूर्व रोपित पौधों को भीषण गर्मी में सिरिंज की पुरानी बोतलों से ड्रिप पानी देकर और हाथों से कम बजट की जाली लगाकर पौधों का संरक्षण कर युवा होते पौधों का समाज के समक्ष जन्मोत्सव मनाकर प्रेरणादायी कार्यक्रम किया है। विशेष अतिथि उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक भेरूलाल पाटीदार धामेडी, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक युवराजसिंह पंवार, मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, माखन सिंह राणावत, राहुल ओस्तवाल, लाखनसिंह चौहान, अशोक गुजराती आदि ने अपने विचार रखे। विधायक पांडे द्वारा शेड के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा विधायक निधि से की गई। भेरूलाल पाटीदार व्यक्तिगत रूप से 25 ट्री गार्ड, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़ द्वारा पौधों हेतु ड्रिप की घोषणा की गई। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अतिथियों द्वारा समिति पदाधिकारी अध्यक्ष हिम्मत परमार, सचिव निर्भय आंजना, कोषाध्यक्ष अर्जुन आंजना, उपाध्यक्ष करण आंजना, परामर्शदाता देवेंद्र शर्मा, संरक्षक अमित पाठक, अशोक गुजराती एवं विकासखंड समन्वयक पंवार का इस अनूठे आयोजन के लिए पुष्पाहार से सम्मान किया ।
विद्यालय में किया पौधारोपण
शासकीय हाईस्कूल उमरथाना में ईको क्लब के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नीम, आंवला, पीपल के पौधे सरपंच गुडड्डीबाई, उपसरपंच बलराम पाटीदार ग्राम के नागरिकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में लगाए गए। इस मौके पर शाला प्राचार्य गोपाल वर्मा, सुरेंद्रसिंह किरार, हतरी जमर, ज्योति सिलावट आदि उपस्थित थे।

Home / Ratlam / पत्रिका हरित प्रदेश…वृक्ष ही जीवन है, ये बचे, तो आप बचेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो