scriptTea Varities : जरूरी नहीं दूध वाली चाय पीना! दीवाना बना देगा इन 3 तरह की चाय का स्वाद | Herbal Tea Making Tips in Hindi | Patrika News
रैसिपीज

Tea Varities : जरूरी नहीं दूध वाली चाय पीना! दीवाना बना देगा इन 3 तरह की चाय का स्वाद

दूध वाली चाय (Milk Tea) पीने के फायदों के साथ ही कई सारे नुकसान भी हैं जो बॉडी पर काफी गहरा प्रभाव डालते हैं।

जयपुरJun 09, 2023 / 03:15 pm

Anil Kumar

harbal_tea.png
चाय (Tea) एक ऐसा पेय पदार्थ है जो भारत में नंबर वन पर आता है और लगभग प्रत्येक में इसें बनाकर पीया जाता है। वर्तमान समय में जो चाय घर या होटल्स पर बनाई आती है वो दूध वाली चाय ही होती है। दूध वाली चाय पीने के फायदों के साथ ही कई सारे नुकसान भी हैं जो बॉडी पर काफी गहरा प्रभाव डालते हैं। हालांकि, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको यहां दूध वाली चाय (Milk Tea) के विकल्प के तौर पर कई तरह की चायों के बारे में बता रहे हैं। इन चाय (Herbal Tea) को बनाने के तरीके भी आसान होने के साथ ही पीने के जबरदस्त फायदे हैं। तो जानिए
यह भी पढ़ें

भूलकर भी नहीं फेंके केले और सेब के छिलके, जानिए इन चौंकाने वाले फायदे

नींबू के पत्तों की चाय (Nimbu Ki Chai)
नींबू के 8-10 पत्तों को पानी में चाय पत्ती के साथ उबालें, इसमें हल्की चीनी मिलाकर पिएं। इससे एनर्जी मिलने के साथ ही पेट की परेशानियों में भी आराम मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Instant Tomato Pickle: उंगलिया चाटते रह जाएंगे खाने वाले, घर पर ऐसे बनाएं टमाटर का चटपटा अचार

अदरक, काली मिर्च और लौंग की चाय (Adrak Ki Chai)
थोड़ा अदरक, 4 काली मिर्च और दो लौंग उबालने के बाद इसमें हल्का काला नमक मिला लें। चाहें तो इसमें चीनी भी मिला सकते हैं। इससे टॉन्सिल, सिरदर्द और जुकाम में आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें

Bans Ka Achar : हाइट बढ़ाकर हड्डियां मजबूत करता है बांस का अचार, जानिए बनाने की सरल विधि

तुलसी की चाय (Tulsi Ki Chai)
तुलसी के 3-4 पत्तों को पानी में उबालने के बाद इसमें चीनी और चुटकीभर इलायची पाउडर मिलाकर पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

Home / Recipes / Tea Varities : जरूरी नहीं दूध वाली चाय पीना! दीवाना बना देगा इन 3 तरह की चाय का स्वाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो