scriptअपने हृदय और कर्मों से संन्यासी बनो, असुविधाओं के कारण निराश न हों : अलेक्जेन्डर महान | Daily Thought Vichar Manthan : Alexander the Great | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

अपने हृदय और कर्मों से संन्यासी बनो, असुविधाओं के कारण निराश न हों : अलेक्जेन्डर महान

सिंह के समान बनो, तब सभी दुर्बलताएं तुमसे दूर हो जायेंगीः अलेक्जेन्डर महान

भोपालDec 24, 2019 / 05:32 pm

Shyam

अपने हृदय और कर्मों में संन्यासी बनो, अपनी असुविधाओं के कारण निराश न होओ : अलेक्जेन्डर महान

अपने हृदय और कर्मों में संन्यासी बनो, अपनी असुविधाओं के कारण निराश न होओ : अलेक्जेन्डर महान

अपनी असुविधाओं के कारण निराश न होओ

सभी प्रवृत्तियों में संन्यास की प्रवृत्ति सर्वश्रेष्ठ है। स्वयं को सभी बंधनों से मुक्त करके तुम उन सबकी- सहायता करते हो जो तुम्हें जानते हैं या जो तुम्हारे- जीवन में आयेंगे। आत्म- साक्षात्कार के द्वारा संन्यासी सभी कर्तव्यों को पूर्ण कर लेता है। उसके आत्मत्याग से दूसरे भी मुक्त हो जाते हैं। अपने हृदय और कर्मों में संन्यासी बनो। किसी व्यक्ति या वस्तु पर निर्भर न रहो। दूसरों को उनकी स्वतंत्रता दो तथा तुम स्वयं भी मुक्त रहो। अपनी असुविधाओं के कारण निराश न होओ क्योंकि वही असुविधायें यदि आध्यात्मिक दिशा की ओर मोड़ दी जाएं तो सुविधाओं में परिवर्तित हो जायेंगी।

 

जीवन को सादा बनाइए, इससे आपका और समाज का बहुत बड़ा हित साधन होगा : महात्मा गांधी

 

सिंह के समान बनो, तब सभी दुर्बलताएं तुमसे दूर हो जायेंगी

अपनी भावनाओं का अध्यात्मीकरण करो और जब तुम्हारे स्वभाव में कोई दुर्भावना या स्नायविक- उत्तेजना न रहेगी तब तुम अपने आधार पर खड़े हो सकोगे तथा अनेकों के लिए ज्योति और सहायक होओगे, भले ही तुमने उन लोगों को देखा भी न हो। सिंह के समान बनो, तब सभी दुर्बलताएं तुमसे दूर हो जायेंगी। ईश्वर बनने की इच्छा करो तब तुम्हारी देहात्मबुद्धि दू रहो जायेगी। तुम शुद्धात्मा हो जाओगे। प्रकृति के भव्य दृश्यों पर्वतों, विशाल समुद्रों तथा चमकते सूर्य से शिक्षा ग्रहण करो। शक्तिशाली व्यक्तित्व से एकत्व बोध करो।

 

स्वामी विवेकानंद के जीवन का प्रेरक प्रसंग : सत्य का साथ कभी न छोड़े

 

तुम स्वयं के प्रति अत्यन्त निष्कपट बनो

वत्स! -स्वयं का निर्माण करना एक लम्बी तथा कष्टप्रद प्रक्रिया है। तुम उन्नत हो सको इसके पूर्व यह आवश्यक है कि तुम स्वयं के प्रति अत्यन्त निष्कपट बनो। अपने प्रति छूट या दया के सभी पर्दों को लगातार दु:ख तथा अपने क्षुद्र अंह की सीमा के अनुभव द्वारा चीर डालना होगा। ईश्वर के साथ अज्ञान तथा तुम्हारी आत्मा के साथ छद्म नहीं हो सकता। सूक्ष्म तथा सर्वश्रेष्ठ अवश्य प्रगट होगा। अत: दुःख के प्रत्येक वाहक के प्रति कृतज्ञ रहो जो कि एक साथ तुम्हें और तुम्हारी दुर्बलता को तुम्हारे सामने प्रगट कर देता है। कहो, दुःख तुम धन्य हो!

 

संकटों से डर कर भागे नहीं, उनका सामना करें : रवींद्रनाथ टैगोर

 

स्मरण रखो मन आत्मा नहीं है

अल्पविद्या ने तुम्हें बुद्धिमान, अहंवादी बना दिया है। महत् विद्या तुम्हें आध्यात्मिक बना देगी। स्मरण रखो मन आत्मा नहीं है। अनुभवों मन को कुचल डालने दो, जैसा कि वह करेगा। यह उसे शुद्ध करेगा यही मुख्य बात है। क्रमश: आत्मा का सूर्य अज्ञान के काले बादलों को भेद देगा और तब लक्ष्य तुम्हारे सामने स्पष्ट हो जायेगा। तुम उसकी ज्योति में मिल जाओगे।

***************

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / अपने हृदय और कर्मों से संन्यासी बनो, असुविधाओं के कारण निराश न हों : अलेक्जेन्डर महान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो