scriptहनुमानजी के इस मंदिर में भूतों को दी जाती है थर्ड डिग्री! | Exorcisms in Mehandipur Balaji where ghosts, evil souls are given third degree | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

हनुमानजी के इस मंदिर में भूतों को दी जाती है थर्ड डिग्री!

मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में बजरंग बली की बालरूप मूर्ति स्वयंभू है, इस मूर्ति के सीने के बाईं ओर एक बेहद सूक्ष्म छिद्र से पवित्र जल की धारा बहती रहती है

Jun 29, 2015 / 02:20 pm

सुनील शर्मा

Mehandipur Balaji

Mehandipur Balaji

पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों से जुर्म कबूल करवाने के लिए थर्ड डिग्री दिए जाने के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन भूत, प्रेत या बुरी आत्मा को थर्ड डिग्री दिए जाने के बारे में शायद ही सुना हो। लेकिन यह यह जानकर आपको और आश्चर्य होगा कि मेंहदीपुर के बालाजी मंदिर में भूत, प्रेत या बुरी आत्मा को किसी व्यक्ति का शरीर छोड़ने के लिए दी जाने वाली यह थर्ड डिग्री किसी तरह का शारीरिक उत्पीड़न न होकर हनुमान जी के नाम का जयकारा होती है।

ये भी पढ़ेः ऎसे पहचाने आप पर तंत्र शक्ति (या काला जादू) प्रयोग की गई है

हर तरह का उपाय कराने के बाद भी जब लोग हार जाते हैं तो वह राजस्थान के मेंहदीपुर में स्थित बालाजी की शरण में आते हैं और कहा जाता है कि जिसने भी यहां आकर अपनी अर्जी लगाई वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा।

स्वयंभू बालाजी की प्रतिमा के साथ विराजमान है प्रेतराज और भैरव

मंदिर में बजरंग बली की बालरूप मूर्ति स्वयंभू है। इस मूर्ति के सीने के बाईं ओर एक बेहद सूक्ष्म छिद्र है, जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बहती रहती है। इस जल को भक्तजन चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं। बालाजी के मंदिर में प्रेतराज सरकार और कोतवाल कप्तान भैरव की मूर्तियां भी हैं।

ये भी पढ़ेः भूतों को देखकर 50 कुत्तों ने की आत्महत्या

रहम की भीख मांगते हैं भूत और प्रेत

मंदिर में बड़ी संख्या में ऊपरी बाधा से ग्रसित लोग अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं, जिसे यहां पेशी आना कहते हैं। मंदिर परिसर में दिन-रात बालाजी का जयकारा लगाते हुए इन लोगों का इलाज करते देखा जा सकता है। यह पूरा दृश्य इतना हतप्रभ करने वाला होता है कि मानो किसी मुजरिम को थर्ड डिग्री दी जा रही हो और वह रहम की भीख मांग रहा हो। कई लोग पेशी आने पर बेहोश तक हो जाते हैं।

ये भी पढ़ेः घर में आए भूत-प्रेतों को भगाने के लिए आजमाए ये आसान 10 उपाय

यहां से प्रसाद या खाने-पीने की वस्तु घर नहीं ले जा सकते श्रद्धालु

मेंहदीपुर बालाजी धाम इसलिए भी अनोखा है, क्योंकि यहां अन्य मंदिरों की तरह न तो प्रसाद चढ़ाया जाता है और न ही श्रद्धालु किसी तरह का प्रसाद अपने घर ले जा सकते हैं। हाजिरी या दरख्वास्त लगाने के नाम पर पांच रूपये में मिलने वाले छोटे-छोटे लड्डू जरूर चढ़ाए जाते हैं, हालांकि कोई भी श्रद्धालु उन्हें खुद अपने हाथ से किसी मूर्ति पर कुछ नहीं चढ़ा सकता।

मंदिर से जुड़ा एक विशेष नियम यह भी है कि यहां से वापसी में अपने साथ खाने-पीने की कोई भी वस्तु घर नहीं ले जा सकते हैं। दरबार से जल या भभूति व कोई पढ़ा हुआ सामान ले जाने का ही नियम है।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / हनुमानजी के इस मंदिर में भूतों को दी जाती है थर्ड डिग्री!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो