scriptपैसा बचेगा भी… बढ़ेगा भी, बस करने होंगे ये चार काम | important trick for save money | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

पैसा बचेगा भी… बढ़ेगा भी, बस करने होंगे ये चार काम

पैसा बचेगा भी… बढ़ेगा भी, बस करने होंगे ये चार काम

भोपालMay 13, 2019 / 12:31 pm

Pawan Tiwari

vidur niti

पैसा बचेगा भी… बढ़ेगा भी, बस करने होंगे ये चार काम

अक्सर हम कहते हैं कि पैसे इस हाथ से आता है और दूसरे हाथ से चला जाता है। कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि आयेगा तब तो बचेगा। इसीसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सांसारिक जीवन में पैसे का कितना महत्व है। यानि अर्थ के बिना सब व्यर्थ है। तो आइये जानते हैं उन तरीकों को, जिससे धन सुरक्षित रहेगा और बढ़ेगा भी।
दरअसल, महाभारत की विदुर नीति में लक्ष्मी यानि घन का अधिकारी बनने के लिए (विचार और कर्म से) चार अहम सूत्र बताए गए हैं। इन चार तरीके को अपनाने से कोई भी धनवान बन सकता है।

श्रीर्मङ्गलात् प्रभवति प्रागल्भात् सम्प्रवर्धते।
दाक्ष्यात्तु कुरुते मूलं संयमात् प्रतितिष्ठत्ति।।

इस श्लोक में धन बचाने के चार सूत्र बताए गएं हैं। अगर इन चारों सूत्र पर हम ईमानदारी से काम करते हैं तो धन बचेगा भी और बढ़ेगा भी। आइये जानते हैं उन चार तरीकों के बारे में, जिससे धन को बचाया भी जा सकता है और बढ़ाया भी जा सकता है।
इससे साफ है कि हमें धन बचाने से ज्यादा उसे बढ़ाने पर सोचना चाहिए और उसी पर काम करना चाहिए।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / पैसा बचेगा भी… बढ़ेगा भी, बस करने होंगे ये चार काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो