script6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त | Jaya Kishori Marriage Jaya Kishori Put This Condition For Her Marriage | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त

Jaya Kishori Marriage: 6 साल की बाल्यावस्था से लेकर आज तक अध्यात्म से जुड़ी हुई प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने ऐसी शर्त रख दी है जिसे जानकर सबके मन में उनकी शादी को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई है।

Apr 26, 2022 / 04:34 pm

Tanya Paliwal

jaya kishori marriage, jaya kishori husband, jaya kishori ji husband name, jaya kishori wikipedia, motivational speaker jaya kishori ji, जया किशोरी की शादी, जया किशोरी के पति का नाम, कथावाचिका, भजन गायिका, साध्वी जया किशोरी, निवास स्थान, कोलकाता, jaya kishori birth place,

6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त

देश भर में अपने भजनों और कथाओं के लिए प्रसिद्ध जया किशोरी 6 साल की उम्र से ही अध्यात्म जगत से जुड़ी हुई हैं। साथ ही भारत की जानी-पहचानी मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को किशोरी जी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इनका वास्तविक नाम जया शर्मा है। जहां एक तरफ इनके कथाओं और भजनों के लाखों दीवाने हैं, वहीं लोगों के मन में इनकी शादी से जुड़ी बातें जानने का भी बड़ा उत्साह रहता है। तो आइए जानते हैं जया किशोरी ने माता-पिता के सामने अपनी शादी को लेकर ऐसी कौन सी शर्त रखी है जिसे जानकर सब हैरान हैं…

 

शादी को लेकर जया किशोरी ने रखी ये शर्त-

कथावाचिका जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर कहा कि, वे भी एक सामान्य युवती हैं तो उनकी भी शादी तो होगी, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर यह जाहिर की है कि उनकी शादी उनके निवास स्थान कोलकाता में ही हो तो ये बहुत अच्छा होगा। कोलकाता में ही शादी करने के पीछे की उनकी मंशा यह है कि एक ही शहर में शादी होने से वह कभी भी अपने मायके आकर खाना खा सकती हैं।

परंतु यदि जया किशोरी की शादी कोलकाता से बाहर कहीं होती है, तो तब उनकी शर्त यह है कि उनके माता-पिता भी उसी शहर में बस जाएं। ऐसी शर्त रखने के पीछे उनका इस बात का डर है कि शादी के बाद उन्हें अपना मायका छोड़कर किसी और के घर जाकर रहना होगा और वे अपने माता-पिता से दूर नहीं रहना चाहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जया किशोरी के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है।

यह भी पढ़ें

दिन भर में इन 5 मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की है मान्यता

 

 

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / 6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो