scriptरोजाना करें बस ये 3 काम, लक्ष्मी कृपा से नहीं होगी धन-धान्य की कमी | laxmi ji ko kaise khush kare: Do these 3 things daily to get the blessings of Maa Lakshmi | Patrika News
धर्म

रोजाना करें बस ये 3 काम, लक्ष्मी कृपा से नहीं होगी धन-धान्य की कमी

धन की देवी मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से जीवन में वैभव, धन-धान्य और समृद्धि सभी सुख प्राप्त होते हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी बड़ी चंचल होती हैं। ऐसे में उनकी कृपा पाने के लिए कुछ काम बताए गए हैं।

नई दिल्लीSep 16, 2022 / 01:21 pm

Tanya Paliwal

laxmi ji, how to please goddess lakshmi, dhan prapti ke upay, lakshmi maa ko kaise prasan kare, tips for financial success, आर्थिक समृद्धि के उपाय, shri sukt ka path, tips for happy life,

रोजाना करें बस ये 3 काम, लक्ष्मी कृपा से नहीं होगी धन-धान्य की कमी

शास्त्रों में धन, वैभव, समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है। लेकिन लक्ष्मी जी बड़ी चंचल होती हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ कार्य बताए गए हैं। मान्यता है कि जिस घर में रोजाना ये 3 काम किए जाते हैं वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है। मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से धन, समृद्धि, सुख, वैभव की कभी कमी नहीं होती। तो आइए जानते हैं उन तीन कामों के बारे में…

पहला काम-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर के लोगों में सदा प्रेम और सुख-शांति रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। साथ ही रोजाना सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा में लक्ष्मी जी को कमल का फूल अर्पित करें। इसके बाद सच्चे मन से ‘श्रीसूक्त जी’ का पाठ करें। माना जाता है कि इस उपाय द्वारा कभी घर में धन की कमी नहीं होती।

दूसरा काम-
रोजाना सुबह के समय स्नान के बाद घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल से छिड़काव करें। इसके बाद हल्दी, कुमकुम और केसर के घोल से दहलीज पर स्वास्तिक बनाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

तीसरा काम-
मान्यता है कि जिस घर में बड़े, बच्चे और बुजुर्ग सभी अन्न का सम्मान करते हैं, जहां लड़ाई-झगड़ा नहीं होता उस घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। वहीं जिस घर की महिलाएं रोजाना पूजा-पाठ के बाद चूल्हा पूजन करती हैं। वहां सदा धन-धान्य बना रहता है।

यह भी पढ़ें – Kanya Sankranti 2022 Upay: कन्या संक्रांति कल, इन खास उपायों से कर सकते हैं सूर्यदेव को प्रसन्‍न

Home / Astrology and Spirituality / Religion News / रोजाना करें बस ये 3 काम, लक्ष्मी कृपा से नहीं होगी धन-धान्य की कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो