scriptइंटरनेशनल ओलेंपियाडः बायोलॉजी टफ और कैमिस्ट्री रही मॉडरेट | Biology was tough, chemistry was moderate in international olympiad | Patrika News
रिजल्‍ट्स

इंटरनेशनल ओलेंपियाडः बायोलॉजी टफ और कैमिस्ट्री रही मॉडरेट

पेपर में पूछे गए मल्टीपल चॉइस के सवालों में नेगेटिव मार्किंग थी, वहीं फिजिक्स के १० सेपरेट सवालों में कोई नेगेटिव मॉर्किंग नहीं थी।

जयपुरNov 26, 2018 / 01:45 pm

सुनील शर्मा

chemistry,physics,Education,Olympiad,mathematics,education news in hindi,Biology,education tips in hindi,

chemistry, physics, mathematics, chemistry paper, olympiad, biology, education news in hindi, education tips in hindi, education

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स की ओर से रविवार को शहर के ३० सेंटर्स पर स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल ओलेपियाड स्टेज-१ का एग्जाम दिया। एग्जाम में जयपुर के लगभग ३२०० स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पेपर में स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी के सवालों को हल किया।
ये भी पढ़ेः इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

ये भी पढ़ेः सेंट स्टीफंस कॉलेज से करें ग्रेजुएशन, बनाएंगे शानदार पैकेज वाला कॅरियर

पेपर में पूछे गए मल्टीपल चॉइस के सवालों में नेगेटिव मार्किंग थी, वहीं फिजिक्स के १० सेपरेट सवालों में कोई नेगेटिव मॉर्किंग नहीं थी। एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा ने बताया कि इस एग्जाम में ओवरऑल बायोलॉजी सबसे टफ रही। वहीं फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में एडवांस कॉन्सेप्ट के सवालों की संख्या ज्यादा थी। कैमिस्ट्री का पोशर्न इसमें सबसे ईजी रहा। एक्सपर्ट सुरेश द्विेदी ने बताया कैमिस्ट्री का पेपर मॉडरेट था, इसमें IIT JEE के तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।

Home / Education News / Results / इंटरनेशनल ओलेंपियाडः बायोलॉजी टफ और कैमिस्ट्री रही मॉडरेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो