नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 11:54:48 am
Rajendra Banjara
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार cmat.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
Common Management Admission Test 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार cmat.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। सीएमएटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए उन्हें आवेदन संख्या/ डेट और बर्थ का उपयोग करना होगा। एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रस्तावित प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीमैट परीक्षा 126 शहरों में 248 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आपको बता दे इस साल कुल 75,209 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 58,035 ने परीक्षा दी थी। इसके अलावा किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से अनुमति अभ्यास को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 2,116 जैमर लगाए गए थे।