रिजल्‍ट्स

SSC ने Hindi Translator, Hindi Pradhyapak रिजल्ट घोषित किया, ऐसे करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator), जूनियर अनुवादक (Junior Translator), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator) और हिंदी प्रधायपक परीक्षा 2018 (Hindi Pradhyapak Examination 2018) का पेपर I परिणाम 2018 (Paper I result 2018) घोषित कर दिया है।

जयपुरMar 24, 2019 / 04:57 pm

जमील खान

dental college latest news

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator), जूनियर अनुवादक (Junior Translator), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator) और हिंदी प्रधायपक परीक्षा 2018 (Hindi Pradhyapak Examination 2018) का पेपर I परिणाम 2018 (Paper I result 2018) घोषित कर दिया है। जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator), जूनियर अनुवादक (Junior Translator), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator) और हिंदी प्रधायपक परीक्षा 2018 (Hindi Pradhyapak Examination 2018) की परीक्षा 13 जनवरी, 2019 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 15 हजार 573 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

CBSE Class 12 Students ने शुरू की ऑनलाइन पेटिशन, कहा इस पेपर को चेक करते वक्त बरती जाए नरमी

SSC अब 26 मई, 2019 को वर्णनात्मक पेपर (पेपर-II) परीक्षा (Descriptive Paper (Paper -II) examination) का आयोजन करेगी। तय समय पर SSC पेपर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी करेगी। रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर उपलब्ध है।

लोकसभा चुनाव : मुंबई यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षा

Home / Education News / Results / SSC ने Hindi Translator, Hindi Pradhyapak रिजल्ट घोषित किया, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.